25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Dabangg 3 का नया गाना NAINA LADE रिलीज, सई मांजरेकर संग रोमांस करते दिखे सलमान

फिल्म दबंग 3 का नया गाना रिलीज हो गया है

less than 1 minute read
Google source verification

image

Vivhav Shukla

Dec 06, 2019

salman_khan_dabangg_3_song_naina_lade_is_out.jpg

नई दिल्ली। बॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड फिल्म दबंग-3(Dabangg 3) का का नया गाना नैना लड़े (Naina Lade) रिलीज हो चुका है। मेकर्स ने इस गाने का वीडियो वर्जन भी रिलीज कर दिया है। हालांकि इससे पहले इस गााने का ऑडियो वर्जन रिलीज कर दिया गया था। नैना लड़े गाने में सलमान खान(salman khan) और सई मांजरेकर के साथ नजर आ रहे हैं। गाने में सलमान खान और सई मांजरेकर के बीच क्यूट केमिस्ट्री देखने को मिल रही है। गाने में सलमान का यंग अवतार तो कहर ढ़ा रहा है। वहीं सई भी काफी खूबसूरत लग रहीं हैं।







गायक की बात करें तो गाने को जावेद अली ने गाया है और इसका म्यूजिक साजिद- वाजिद ने दिया है। गाने के बोल दानिश सबरी के हैं। 1 मिनट 50 सेकंड का गाना देखने और सुनने में बेहतरीन है।प्रभुदेवा के निर्देशन में बनी दबंग 3, 20 दिसंबर को रिलीज हो रही है। इस फिल्म से सई मांजरेकर बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं। साथ ही इस फिल्म में किच्चा विलेन के तौर पर नजर आएंगे। इनके अलावा फिल्म में विनोद खन्ना के भाई प्रमोद खन्ना और वरीना हुसैन भी हैं।