
Salman Khan Dabangg 4 movie
Salman Khan Dabangg 4: सलमान खान की आगामी फिल्म 'दबंग 4' बड़े पर्दे पर कब होगी रिलीज? हर कोई जानना चाहता है। फैंस लम्बे समय से टकटकी लगाए बैठे हैं। हालांकि इस बीच 'पटना शुक्ला' के प्रीमियर पर 'दबंग 4' को लेकर सलमान खान ने बड़ा अपडेट दिया है। उन्होंने फिल्म को लेकर क्या कुछ कहा आइए जानते हैं।
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने अपनी लोकप्रिय 'दबंग' फ्रेंचाइजी के चौथे पार्ट पर एक अपडेट शेयर किया है और कहा है कि जिस पल वह और उनके भाई अरबाज खान एक स्क्रिप्ट पर सहमत हो जाएंगे, फिल्म बन जाएगी। वह कुछ और चाहता है और मैं कुछ और..
ये भी पढ़ें: Rekha जैसी बड़ी एक्ट्रेस को Nita Ambani ने कर दिया इग्नोर! वीडियो आया सामने
सलमान ने रवीना टंडन की जमकर तारीफ की, उन्होंने कहा- ‘मैंने रवीना के साथ 'पत्थर के फूल' और' अंदाज अपना-अपना' समेत 3-4 फिल्मों में काम किया है। मैं उन्हें काफी समय से जानता हूं। उन्होंने अपनी पहली फिल्म मेरे साथ की थी। अब इतने सालों बाद अरबाज उनके साथ काम कर रहे हैं। वह बहुत अच्छी एक्टर हैं और मेरी दोस्त हैं।’
बता दें 1991 में रिलीज हुई फिल्म 'पत्थर के फूल' से रवीना टंडन ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था।
'पटना शुक्ला' में रवीना तन्वी शुक्ला की भूमिका में हैं। 'पटना शुक्ला' डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो रही है।
Published on:
29 Mar 2024 04:48 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
