
salman khan
Salman Khan Gets Death Threat: पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की मौत ने पूरे देश को हिला कर रख दिया था। पूरा देश इस बात को सोच रहा था कि पंजाब में कैसे खुलेआम सिद्धू मूसेवाला को गोली मारकर फरार हो सकता है। सिद्धू मूसेवाला की हत्या की साजिश गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ ने रची थी। इसके बाद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने सलमान खान को मारने की धमकी दी थी। अब एक बार फिर एक्टर को मारने की धमकी मिली है। सोमवार रात एक शख्स ने मुंबई पुलिस कंट्रोल को फोन किया और सलमान को मारने की धमकी दी। धमकी देने वाले शख्स ने खुद का नाम रॉकी भाई बताया है।
बॉलीवुड के दबंग खान पर खतरा कम होने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले दिनों अभिनेता को गोल्डी बराड़ की तरफ से एक धमकी भरा ईमेल मिला था और अब एक शख्स ने मुंबई पुलिस कंट्रोल को फोन कर एक्टर को मारने की धमकी दी है। मुंबई पुलिस को सोमवार को एक व्यक्ति ने कॉल पर यह धमकी दी। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने अपना नाम रॉकी भाई बताया है। कॉल करने वाले ने कहा कि वो राजस्थान के जोधपुर का रहने वाला है।
इस दौरान कॉलर ने कहा कि वो सलमान खान को 30 तारीख को मारेगा। कॉलर ने अपने आप को रॉकी भाई बताया और कहा कि वह जोधपुर का गौरक्षक है। सलमान खान को पिछले महीने दो बार धमकी मिली थी।
यह भी पढ़ें- सलमान खान नहीं ये एक्टर था Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan के लिए पहली पसंद !
सलमान खान के मैनेजर और करीबी दोस्त जॉर्डी पटेल प्रशांत गूंजालकर ने बांद्रा पुलिस स्टेशन पर शिकायत दर्ज कराते हुए बताया था कि मुकेश गर्ग की तरफ से ऑफिशियल मेल आईडी पर शनिवार को एक धमकी भरा मेल आया है।
मैनेजर ने बताया कि मेल में लिखा था, 'गोल्डी भाई (गोल्डी बराड़) को बात करनी है तेरे बॉस सलमान से। इंटरव्यू (लॉरेंस बिश्नोई) देखा ही लिया होगा उसे शायद नहीं देखा हो तो बोल दियो देख लेगा। मैटर क्लोज करना है तो बात करवा दियो, फेस टू फेस करना हो वो बता दियो। अभी टाइम रहते बता दिया है, अगली बार झटका ही देखने को मिलेगा।'
धमकी देने के आरोप में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi), गोल्डी बराड़ (Goldie Brar) और रोहित बराड़ (Rohit Brar) के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कर ली गई थी।
यह भी पढ़ें- Sidharth Shukla की यादों से नहीं उबरी हैं Shehnaaz Gill?
Published on:
11 Apr 2023 11:30 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
