25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सलमान की Ex गर्लफ्रेंड का खुलासा, 5 साल की उम्र में नौकर ने और 13 साल की उम्र में यूएस में हुआ रेप

तनुश्री दत्ता के नाना पाटेकर पर छोड़छाड़ के अरोप के बाद इस मामले ने इस कद्र तूल पकड़ा कि हर किसी को खुलकर बोलने की हिम्मत मिल गई है।

3 min read
Google source verification
Somy Ali

Somy Ali

इनदिनों एक के बाद एक मशहूर नाम और सालों पुरानें यौन उत्पीड़न के मामले निकलकर सामने आ रहे हैं। जहां एक ओर सलमान सहित उनके दोनों दोनों भाइ सोहेल खान और अरबाज खान पर रेप का आरोप लगा है। वहीं अब उनकी एक्स गर्लफ्रेंड ने भी बचपन में खुद के साथ हुए यौन उत्पीड़ीन का खुलासा किया है।

नौकर ने की थी गंदी हरकत:
हॉलीवुड से शुरू हुआ #MeToo ने बॉलीवुड में इनदिनों मानों तहलका मचा दिया हो। तनुश्री दत्ता के नाना पाटेकर पर छोड़छाड़ के अरोप के बाद इस मामले ने इस कद्र तूल पकड़ा कि हर किसी को खुलकर बोलने की हिम्मत मिल गई है। स्टार्स बिना किसी शर्म के अपनी आपबीती को सबके सामने रख रहे हैं। इसी बीच अब सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड सोमी अली ने भी लोगों के साथ यौन शोषण की कहानी को शेयर किया है। सोमी अली ने आपबीती सुनाते हुए बताया कि पांच साल की उम्र में नौकर ने उनके साथ गंदा काम किया था।

5 साल की उम्र में नौकर ने की थी गंदी हरकत:
एक इंटरव्यू के दौरान सोमी ने बताया, 'मैं कई तरह के डोमेस्टिक वायलेंस सहते-सहते बड़ी हुई हूं। जब मैं पांच साल की थी, घर के एक नौकर ने मेरा रेप किया था। 12 साल की उम्र में मैं यूएस शिफ्ट हो गई। वहां फिर से 13 की उम्र में मुझे सेक्सुअली हैरेस किया गया।' इंटरव्यू में आगे बात करते हुए उन्होंने कहा, मैं पाकिस्तान में घरेलू हिंसा के माहौल के बीच बड़ी हुई हूं। मेरी मां की सहेलियां घरेलू हिंसा की शिकार थीं। मैं जब भी अपनी मां से उनके शरीर पर लगी चोटों के बारे में सवाल करती थी तो मुझे हमेशा एक ही जवाब मिलता था कि वो नीचे गिर गईं थीं और इसी वजह से उन्हें चोट आई।'

ऐश्वर्या की वजह से टूटा था सलमान संग रिश्ता:
सलमान और सोमी करीब 8 सालों तक रिलेशनशिप में रहे। वहीं सोमी ने 'अंत', 'आओ प्यार करें', 'किशन अवतार', 'तीसरा कौन', 'आंदोलन' और 'अग्निचक्र' जैसी करीब 10 फिल्मों में काम किया है। एक पुराने इंटरव्यू में सोमी ने सलमान के साथ अपने रिश्ते पर बात की थी। सोमी ने कहा था, 'सलमान उनके पहले ब्वॉयफ्रेंड थे। लेकिन ऐश्वर्या राय बीच में आईं और उनका रिश्ता टूट गया था। सलमान पर मेरा क्रश उस वक्त हो गया था, जब मैं टीनएजर थी। यही क्रश मुझे फ्लोरिडा से इंडिया ले आया। मैंने फिल्मों को सिर्फ इसलिए ज्वाइन किया ताकि सलमान से शादी कर सकूं।' वहीं साल 1997 में 'हम दिल दे चुके सनम' के सेट पर ऐश्वर्या राय और सलमान के बीच नजदीकियां बढीं और सोमी के साथ उनका ब्रेकअप हो गया था।'