'मेरे साथ गलत करने वाले को किंग ऑफ बॉलीवुड ने प्यारा इंसान कहा था...' सलमान की एक्स सोमी का सनसनीखेज खुलासा
मुंबईPublished: Jul 11, 2023 09:49:04 am
Salman Khan’s ex Somy Ali: सोमी अली का करियर ज्यादा नहीं चला, उनको सलमान खान की पूर्व प्रेमिका के तौर पर ज्यादा जाना जाता है।


सलमान खान के साथ सोमी अली
Salman Khan rsquo;s ex Somy Ali: एक्ट्रेस सोमी अली ने अपने करियर निजी जिंदगी के बारे में कुछ अहम बातें कही हैं। सोशल मीडिया पर किए एक पोस्ट में उन्होंने बताया है कि उनको भारत में फिल्म इंडस्ट्री में काम करते हुए क्या-क्या झेलना पड़ा। उन्होंने खासतौर से कुछ बड़े स्टार का जिक्र किया है। एक वो जिसने उनके साथ गलत बर्ताव किया और दूसरा वो 'किंग ऑफ बॉलीवुड' जो सब जानकर भी अनसुना करता रहा।