
salman khan film kick had connection with divya bharti
आपको वो गाना तो याद ही होगा- सात समंदर पार। इस गाने की धुन पर आज भी लोग थिरकते हैं। ये गाना दिव्या भारती की फिल्म 'विश्वात्मा' का था जो कि बहुत पॉपुलर हुआ था। ये गाना उन्हीं पर फिल्माया गया था। 'किक' के एक सीक्वेंस में सलमान डांस कर रहे थे और इसी गाने पर लिप-सिंक कर रहे थे। इस गाने को 'किक' में लिया जा सके इसके लिए साजिद ने डेढ़ करोड़ रुपये में इसके राइट्स खरीदे थे।
सलमान की फिल्म किक 2014 में रिलीज हुई थी। फिल्म दर्शकों को खूब पसंद आई थी। वर्ल्डवाइड कलेक्शन में तो सलमान की इस फिल्म ने 350 करोड़ का आंकड़ा पार कर दिया था।
वहीं दिव्या भारती की बात करें तो दिव्या भारती को फिल्मों में काम करने का शौक नहीं था बल्कि वह पढ़ाई से छुटकारा पाने के लिए फिल्मों में काम करने लगी थीं। इस बात का खुलासा खुद दिव्या के माता- पिता ने किया था। उन्होंने बताया था कि- ‘वो अक्सर गरीब बच्चों को बाजार ले जाया करती थी और उनके लिए कई सामान खरीदती थी। वो अपने पास पैसे कभी भी नहीं रखती थीं इसलिए वो दुकानदार से साजिद से पैसे लेने के लिए कहा करती थी’।
इस इंटरव्यू के दौरान दिव्या के मां मीता भारती ने ये भी बताया था कि वो कभी भी फिल्मों में काम नहीं करना चाहती थी और न ही उन्हें अमीर बनने की इच्छा थी।दिव्या को बच्पन से ही पढ़ाई लिखाई का शौक नहीं था, जिसके कारण वह पढ़ाई से छुटकारा पाने के लिए ही फिल्मों में काम करना शुरू किया था। 1993 में अभिनेत्री की बिल्डिंग से गिरकर में मौत हो गई थी। उनकी मौत के बाद इंडस्टी में मातम छा गया था।
Published on:
25 Jul 2022 01:02 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
