14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लवरात्रि ट्रेलर रिव्यू: आयुष का जादुई डांडिया और लवरात्रि VS नवरात्रि

इस फिल्म से सलमान खान अपने जीजा आयुष शर्मा और वरीना हुसैन को बॉलीवुड में लॉन्च कर रहे हैं।

2 min read
Google source verification

image

Mahendra Yadav

Aug 06, 2018

Ayush and Warina

Ayush and Warina

सलमान खान प्रोडक्शन की आगामी फिल्म 'लवरात्रि' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस फिल्म से सलमान खान अपने जीजा आयुष शर्मा और वरीना हुसैन को बॉलीवुड में लॉन्च कर रहे हैं। फिल्म गुजरात की पृष्ठिभूमि पर आधारित है। ट्रेलर में दिखाया गया है कि कैसे आयुष को एक एनआरआई लड़की से प्यार हो जाता है।

गरबा टीचर के रूप में आयुष:
आयुष को इस ट्रेलर में एक गरबा टीचर के रूप में दिखाया गया है। एक गरबा टीचर जो अहमदाबाद में डांडिया करना सिखा रहा है। नवरात्रि के दौरान वह एक एनआरआई लड़की से मिलता है और डांडिया के दौरान ही उसे लड़की से प्यार हो जाता है। लड़की भी उस लड़के के डांडिया और गरबा की कला से प्रभावित हो जाती है। ट्रेलर में ऐसा लगता है जैसे आयुष के पास कोई जादुई डांडिया है, जिससे वह हर किसी को प्रभावित कर लेते हैं।

बड़े दिलवाले बाप के रूप में राम कपूर:
अभिनेता राम कपूर इस फिल्म में आयुष के पिता का किरदार निभा रहे हैं। उन्हें ट्रेलर में अपने बेटे की लव स्टोरी में सपोर्ट करते हुए दिखाया गया है। जब लड़की इंडिया से जाने लगती है तो राम कपूर सलाह देते हैं कि जाओ उस लड़की के पीछे और उसका प्यार हासिल कर लो।

गुजरात से लंदन तक:
जब वरीना गुजरात से वापस विदेश अपने पिता के पास चली जाती है तो आयुष भी उसके पीछे लंदन चले जाते हैं। इस फिल्म में रोनित रॉय अभिनेत्री वरीना के पिता की भूमिका में नजर आएंगे। विदेश में रहते हुए भी वे एक इंडियन बाप की तरह बेटी की परवाह करते हैं। विदेश मेें आयुष को रोनित रॉय की चुनौतियों का सामना करना पड़ता है।







अरबाज और सोहेल का सरप्राइज पैकेज:
ट्रेलर में सलमान खान के दोनों भाईयों अरबाज खान और सोहेल खान को भी दिखाया गया है। हालांकि उनके सीन को देखकर लग रहा है कि वे इस फिल्म में गेस्ट रोल में हैं। हालांकि उनका सीन किसी सरप्राइज़ पैकेज की तरह है।

रोमांटिक सीन:
'लवरात्रि' के ट्रेलर में रोमांटिक सीन्स देखने को मिलेंगे। ये लव स्टोरी गुजरात और खासकर नवरात्रि के दौरान होने वाले गरबा-डांडिया उत्सव के बैकड्रॉप में है। इसकी शूटिंग गुजरात में की गई हैं। इसकी कहानी नवरात्रि के त्यौहार के नौ दिनों के उत्सव के दौरान शुरू हो जाती है इसमें एक कॉलेज के लड़के को नवरात्रि में उसके शहर आई लड़की से प्यार हो जाता है।