26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सलमान खान के कारण फिल्म जगत में छाया था हिमेश का सुरुर, आज भी दर्ज है सिंगर के नाम ये दिलचस्प रिकार्ड

हिमेश का जन्म 23 जुलाई 1973 में हुआ था। आज हिमेश अपना 45वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं।

2 min read
Google source verification

image

Amit Kumar Singh

Jul 23, 2018

himesh reshammiya birthday special

himesh reshammiya birthday special

सलमान खान का नाम बॉलीवुड में कई एक्टर और एक्ट्रेस का कॅरियर बनाने के लिए आता है। ना सिर्फ एक्टर बल्कि सलमान खान ने कई दूसरे कलाकारों को भी मौका दिया है जिसमें सिंगर और म्यूजिक कम्पोजर हिमेश रेशमिया भी शामिल हैं।हिमेश का जन्म 23 जुलाई 1973 में हुआ था। आज हिमेश अपना 45वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं।

PHOTOS: धड़क की सक्सेस के बाद ईशान खेल रहे फुटबॅाल, एम एस धोनी दे रहे मैच खेलने में साथ

सलमान ने बनाया कॅरियर
बताया जाता है कि सलमान ने हिमेश का कॅरियर बनाने में काफी मदद की थी। हिमेश ने 1998 में सलमान खान की फिल्म 'प्यार किया तो डरना क्या' के साथ संगीतकार के तौर पर अपने कॅरियर की शुरुआत की थी। इसके बाद हिमेश ने 'तेरे नाम', 'बॉडीगॉर्ड' और 'प्रेम रतन धन पाओ' जैसी सलमान की फिल्मों में भी संगीत दिया।

साल 1993 से 2016 के बीच इतनी बार सलाखों के पीछे गए संजय, ऐसी कटती थी जेल में रातें...

सबसे हिट एल्बम हिमेश के नाम
बता दें, हिमेश का पहला एल्बम 'आप का सुरूर' आज भी सबसे ज्यादा बिकने वाला एल्बम है। हिमेश ने अब तक अपने कॅरियर में तकरबीन 700 गाने गा चुके हैं। वहीं करीब 120 गानों को कम्पोज किया है।

मान्यता के जन्मदिन पर संजय ने इंस्टाग्राम पर लिखी ये दिल छू देने वाली बात, बर्थडे की तस्वीरें आई सामने

#himeshreshammiya #salmankhan

A post shared by Filmy Dangal (@filmydangal) on

हाल ही में रचाई शादी
हाल ही में हिमेश अपनी शादी के कारण काफी चर्चा में रहे थे। बता दे कि हिमेश ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड सोनिया कपूर से शादी कर सबके चौंका दिया। दोनों ही करीब 10 सालों से एक दूसरे को डेट कर रहे थे।फेमस सिंगर ने अपनी पहली पत्नी से अपना 22 साल पुराना रिश्ता तोड़ते हुए दूसरी शादी की है।

सलमान के शो पर आने से कतराईं ऐश्वर्या, DUS KA DUM पर अनिल ने किया फन्ने खां का प्रोमोशन

राजकुमार हिरानी ने 'मुन्ना भाई 3' में रणबीर को दिया सर्किट का रोल, अरशद ने ट्विटर पर निकाली भड़ास