10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सलमान ने ही दिलवाई इन अभिनेत्रियों को पहली 100 करोड़ी फिल्म

नए चेहरों की लॉन्चिग के अलावा भाईजान ने कई बॉलीवुड अभिनेत्रियों को पहली 100 करोड़ी फिल्म भी दिलवाई हैं

2 min read
Google source verification

image

Mahendra Yadav

Jun 17, 2018

Salman khan

Salman khan

बॉलीवुड के सुल्तान समलान खान को एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में नए टैलेंट को लॉन्च करने के लिए जाना जाता है। अब तक 52 वर्षीय स्टार कई नए चेहरों सूरज पंचोली, स्नेहा उलाल, अथिया शेट्टी, सोनाक्षी सिन्हा, डेजी शाह और कई अन्य को लॉन्च कर चुके हैं और अब कई नए चेहरे आयुष शर्मा, जहीर इकबाल और वरीना हुसैन सिल्वर स्क्रीन पर नजर आने वाले हैं। नए चेहरों की लॉन्चिग के अलावा भाईजान ने कई बॉलीवुड अभिनेत्रियों को पहली 100 करोड़ी फिल्म भी दिलवाई हैं। यहां जानिए उनके बारे में...

कैटरीना के साथ 'एक था टाइगर':
कैटरीना कैफ ने अपने आपको बॉलीवुड में फिल्म, 'अपने', 'नमस्ते लंदन', 'रेस', 'अजब प्रेम की गजब कहानी', 'वेलकम', 'राजनीति' और 'न्यूयॉर्क' जैसी फिल्मों से स्थापित किया है। लेकिन उनकी पहली ब्लॉकबस्टर फिल्म सलमान खान के साथ 'टाइगर जिंदा है' रही है। जिसने बॉक्स ऑफिस पर 198 करोड़ रुपए की कमाई की। यह जासूरी थ्रिलर उनके कॅरियर की टर्निंग प्वाइंट साबित हुई है।

सोनाक्षी के साथ 'दबंग'
बता दें कि ऐसी बहुत कम एक्ट्रेस है जिनकी पहली ही फिल्म 100 करोड़ी क्लब में शामिल हुई हो। लेकिन सोनाक्षी सिन्हा उन में से एक है। सोनाक्षी ने 'दबंग' के साथ एक बड़ी लॉन्चिंग का आनंद उठाया है। सोनाक्षी की पहली फिल्म ने न केवल बॉक्स ऑफिस पर जबदरदस्त कलेक्शन किया बल्कि इसके लिए उन्हें काफी प्रशंसा और अवॉर्ड भी मिले।

डेजी शाह के साथ 'जय हो'
सोनाक्षी की तरह ही डेजी शाह भी लक्की रही हैं। उन्होंने सलमान के साथ डेब्यू किया और उनकी पहली फिल्म 'जय हो' 100 करोड़ी क्लब में शामिल हुई। हालांकि, उनकी यह फिल्म बहुत ज्यादा हिट नहीं हुई, लेकिन उस साल की टॉप ग्रोसर फिल्मों में जगह बनाने में कामयाब रही। अब डेजी फिर सलमान के साथ 'रेस 3' में नजर आ रही हैं जो अपने पहले ही वीकेंड में 100 करोड़ की कमाई करती हुई नजर आ रही हैं।