जिस मासूमियत से उन्होंने कैटरीना को उनका पोट्रेट दिया, उसी मासूमियत से कैटरीना ने उसे कुबूल भी कर लिया। गोयाकि इससे पहले जब कैटरीना बिग बॉस में आई थीं, तब सलमान ने उन फब्तियां कसेत हुए कहा था, कैटरीना तुम रणबी´र जैसे न्यूकमर के साथ काम कर रही हो और कितना नीचे जाओगी। उनकी इस बात पर कैट मुस्कुराई थीं। खैर, इस बार ऐसा कुछ नहीं हुआ।