24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कैटरीना ने कुबूल किया सलमान खान का तोहफा

कैनवास पर सलमान ने भरे कैटरीना की खूबसूरती के रंग...दिल से बनाया गई यह पेंटिंग अब कैटरीना कैफ के घर की शोभा बढ़ा रही है...

less than 1 minute read
Google source verification

image

Dilip Chaturvedi

Jan 28, 2016

salman khan

salman khan

मुंबई। बॉलीवुड दबंग एक्टर सलमान खान ने 'बिग बॉस' के फिनाले में कैटरीना कैफ को उनकी एक तस्वीर भेंट की। इस तस्वीर को कैटरीना ने कबूल भी कर लिया है। प्रसिद्धि मिलने के साथ ही साथ सलमान खान अपनी जिंदगी को खुली खिताब की तरह जी रहे हैं। तभी तो बिग बॉस के फिनाले में उन्होंने कटरीना कैफ को उनका पोट्रेट बनाकर दिया। वह चाहते तो इसे ऑफ स्क्रीन दे सकते थे, पर उन्होंने ऐसा नहीं किया।

जिस मासूमियत से उन्होंने कैटरीना को उनका पोट्रेट दिया, उसी मासूमियत से कैटरीना ने उसे कुबूल भी कर लिया। गोयाकि इससे पहले जब कैटरीना बिग बॉस में आई थीं, तब सलमान ने उन फब्तियां कसेत हुए कहा था, कैटरीना तुम रणबी´र जैसे न्यूकमर के साथ काम कर रही हो और कितना नीचे जाओगी। उनकी इस बात पर कैट मुस्कुराई थीं। खैर, इस बार ऐसा कुछ नहीं हुआ।

यह कोई पहला मौका नहीं था कि सलमान ने कैटरीना का पोट्रेट बनाया है। इससे पहले भी कई बार सलमान ने कैटरीना को उनका पोट्रेट गिफ्ट किया है। सलमान को पेंटिंग का शौक है और वक्त मिलने पर तसल्ली से कैनवास पर रंग भरते हैं।सलमान के पोट्रेट ने कहीं उन सभी ट्रेंड पंडित को ठेंगा तो नहीं दिखा दिया, खैर! ये तो समय ही बताएगा कि क्या दूध क्या दही, क्या गलत क्या सही? पर 'फितूर' के लिए सलमान का जागा प्यार कहीं उनका फितूर तो नहीं। फिल्म में कैटरीना के प्यार का फितूर आदित्य रॉय कपूर पर चढ़ा है। यह फिम 12 फरवरी को रिलीज होने जा रही है।

ये भी पढ़ें

image