
Salman Khan red jacket connection
नई दिल्ली: बॉलीवुड के दंबग खान भले ही 54 साल के हो चुके है लेकिन बॉलिवुड में इनका सिक्ती आज भी जमा हुआ है। इनकी हर फिल्म सुपरहिट साबित हुई है। जिसके चलते आज भी डायरेक्टर सलमान खान (Salman Khan) को लीड रोल में ही लेना पसंद करते है। सलमान खान आज हर किसी पसंदीदा एक्टर बन चुके है उन्हें देखने के लिए फैंस की भीड़ लग जाती है। अभिनय के साथ साथ एक्टर फैशन के मामले में भी सबसे जुदा है। बेहद हैंडसम और स्टाइलिश दिखने वाले सलमान खान के लुक को देख लोग उनकी कॉपी करते हैं, लेकिन यदि आपको यह पता चले कि सलमान खान स्टाइलिश होने के बाद भी अपने कपड़ों को रिपीट करते है तो यह जानकर की भरोसा नही करेगा लेकिन ये सच है कि वो फिल्मों में कपड़े रिपीट करते हैं। जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।
बार-बार सलमान पहनते हैं एक ही जैकेट
सलमान खान (Salman Khan) हर फिल्मों से करोड़ो की कमाई करते है लिन के बाद भी वो एक ही जैकेट को कई बार पहने नजर आए। सलमान खान ने लाल रंग की जैकेट को फिल्मों में एक दो बार नही बल्कि चार बार पहना हैं। सलमान को सबसे पहले ये लाल जैकेट 'एक था टाइगर' (Ek Tha Tiger) के शूट के दौरान पहना था दूसरी बार फिर उन्होंने 'टाइगर जिंदा है' (Tiger Zinda Hai) की शूटिंग के दौरान पहना, फिर तीसरी बार वो 'बजरंगी भाईजान' (Bajrangi Bhaijaan) के सेट पर भी इसी लाल रंग की जैकेट को पहने नजर आए।
अब वो रूस में भी जब वो 'टाइगर 3' (Tiger 3) की शूटिंग कर रहे हैं। उस दौरान भी उन्होंने इस जेकेट को पहनना नही भूला। सलमान ने रूस में अपने फैंस से इसी जैकेट को पहनकर मुलाकात की थी।
'टाइगर-3' में दिखा सलमान खान का अलग लुक
दबंग खान (Dabangg Khan) इन दिनों रूस में फिल्म 'टाइगर-3' (Tiger-3) की शूटिंग करने में व्यस्त हैं। उनकी आने वाली फिल्म में उनका जबरदस्त एक्शन देखने को मिलेगा। जिसका फर्स्ट लुक भी सामने आ गया है। इस फिल्म में सलमान खान के साथ कैटरीना कैफ रोमांस करते नजर आएंगी। दोनों की जोड़ी एक बार फिर से नए अंदाज के साथ फैंस को देखने को मिलेगी।
Published on:
25 Aug 2021 05:26 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
