
शाहरुख खान के जवान की सक्सेस के बाद एटली करेंगे सलमान खान के साथ काम
Atlee On Bollywood Workfront: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म जवान (Jawan) इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। जवान की अब तक एडवांस बुकिंग (Advance Booking) चल रही है। शो वीकेंड पर हाउसफुल जा रहे हैं। एटली के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'जवान' का बॉक्स ऑफिस पर जादू चल गया है और फिल्म वर्ल्डवाइड 700 करोड़ के क्लब में भी एंट्री मार चुकी है। इंडिया में भी फिल्म 10 दिनों में 500 करोड़ के क्लब में शामिल होने के बेहद करीब आ गई है। जवान की सक्सेस के बाद अब साउथ डायरेक्टर एटली बॉलीवुड के बड़े-बड़े स्टार्स को कास्ट लेने की फैसला कर चुके हैं। वह अब सलमान खान से लेकर ऋतिक रोशन के साथ फिल्म बनाने की प्लानिंग कर रहे हैं।
एटली बनाएंगे दुबारा बॉलीवुड के लिए फिल्में (Jawan Box Office Collection)
किंग खान की जवान के साथ साउथ डायरेक्टर एटली ने हिंदी फिल्म में डेब्यू किया है। अब पिंकविला से बातचीत करते हुए एटली ने अपनी अगली फिल्म को लेकर बात की है। एटली ने बताया वह जवान और शाहरुख खान के अलावा अपने अगले हिंदी प्रोजेक्ट के लिे दूसरे बॉलावुड एक्टर्स के साथ जैसे ही कुछ फिक्स होता है तो जल्द बताएंगे।
सलमान खान और ऋतिक रौशन के साथ काम! (Atlee Work With Salman Khan)
एटली ने कहा, 'मैं समय-समय पर बहुत सारे सिनेमा फैंस के साथ बहुत सी चीजों पर चर्चा करता रहता हूं। बेशक, मेरे और सलमान सर (खान) के बीच बात हुई है, मेरे और ऋतिक सर (रोशन) के बीच बहुत पहले बात हुई थी, मेरे और रणवीर सर (सिंह), रणबीर सर (कपूर), विजय सर (थलापति) के बीच भी बात हुई थी और अल्लू (अर्जुन) सर से भी चर्चा हुई। सिनेमा लवर्स होने के नाते हम एक चीज पर टिके या अड़े नहीं रहते।'
हम करेंगे जल्द ही काम शुरू (Shah Rukh Khan Movie Jawan)
एटली ने कंफर्म किया है कि हां, हम काम काम करने जा रहे हैं। इसलिए, हम सभी एक सोच के लोग हैं और एक हम एक साथ जरुर काम करेंगे। एक बार भगवान का आशीर्वाद मिल जाए और एक अच्छी स्क्रिप्ट।
Published on:
17 Sept 2023 02:40 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
