
Salman Khan in Race 4
Salman Khan in Race 4: बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान 'रेस 4' का भी हिस्सा होंगे। खबर है कि एक्टर 'रेस 3' के बाद पार्ट 4 में काम करेंगे। इसे सुनकर सलमान खान के फैंस काफी खुश होने वाले है। 'रेस 3' फिल्म फ्लॉप साबित हुई थी। इसके बाद फैंस को लगा था कि रेस 4 नहीं आएगी, पर अब कहा जा रहा है कि 'रेस 4' में एक बार फिर सलमान खान एक्शन करते दिखाई देंगे।
'रेस 4' फिल्म रेस की फ्रेंचाइजी है। रेस फिल्म का पहला पार्ट साल 2008 में रिलीज हुआ था, वहीं, दूसरा पार्ट साल 2013 में आया था। तीसरा पार्ट साल 2018 में बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुआ और अब रेस 4 का को लेकर खबर आ रही है। पार्ट 3 में भी सलमान खान के साथ सैफ अली खान नजर आए थे, ये फिल्म फ्लॉप साबित हुई थी। अब एक बार फिर चर्चा है कि रेस 4 में भी सलमान खान के साथ सैफ अली खान नजर आएंगे।
'रेस 4' में कहा जा रहा है कि सलमान खान लीड रोल में नजर आएंगे। खबरों की मानें तो 'रेस 4' का कहानी शिराज अहमद ने लिखनी शुरू कर दी है। इन्होंने ही बाकी तीनों फिल्मों की कहानी लिखी थी। सलमान खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'सिकंदर' की शूटिंग में बिजी हैं। इसकी शूटिंग पूरी करने के बाद एक्टर 'रेस 4' पर काम शुरू करेंगे। 2025 तक रेस 4 फ्लोर पर आ सकती है।
Updated on:
24 May 2024 01:48 pm
Published on:
24 May 2024 01:46 pm

बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
