22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कैटरीना और सलमान की बढ़ती नजदीकियां, क्या टेंशन में है लूलिया?

आजकल कैटरीना और सलमान को कई बार मिलते हुए देखा जा रहा है

2 min read
Google source verification

image

Anil Kumar

Feb 10, 2016

salman lulia katrina

salman lulia katrina

नई दिल्ली। ब्रेकअप के बाद एक दूसरे को इग्नोर करने वाले कैटरीना कैफ और सलमान खान की इन दिनों खूब चर्चा हो रही है। रणबीर कपूर से कैटरीना का ब्रेकअप होने के बाद फिर से वो कई बार सलमान से मिल चुकी हैं। कैटरीना दबंग खान से कभी बिग बॉस के सेट पर तो कभी किसी बर्थडे पार्टी में मिल चुकी है। इन सबसे ये पता चलता है कि इन दोनों के बीच में एक अच्छी फ्रेंडशिप शेयर हो रही है।

क्या सोचती है लूलिया
सलमान और कैटरीना फिर से बढ़ती नजदीकीयों की बात हो तो सलमान की गर्लफ्रेंड लूलिया वंतूर का भी नाम आना लाजिमी है। लूलिया अक्सर सलमान के साथ रहती हैं। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं एक्स-गर्लफ्रेंड कैटरीना के साथ सलमान की बढ़ती नजदीकीयों से लूलिया कहीं टेंशन में तो नहीं है। यह सवाल उठना लाजिमी है क्योंकि पहले जो चर्चा लूलिया और सलमान के बारे में होती थी वो अब कैटरीना और सलमान को लेकर हो रही है। कैटरीना हाल ही में एक टीवी रिएलिटी शो में अपनी फिल्म फितूर के प्रमोशन के लिए गई थीं। उसी समय सलमान खान भी उन्हें सपोर्ट करने पहुंचे गए थे।


लूलिया को नहीं टेंशन
हालांकि लूलिया को इस बात को कोई भी मलाल नहीं हैं कि कटरीना और सलमान एकदूसरे से क्यों इतने घुल मिल रहे हैं। खबरें हैं कि लूलिया को सलमान-कटरीना की बढ़ती फ्रेंडशिप से कोई भी प्रॉब्लम नहीं हैं। लूलिया को सलमान पर पूरा भरोसा है। इसलिए वह इन सब बातों से दूर रहकर बड़े ही कूल तरीके से अपनी जिंदगी जी रही हैं।

पक्का है लूलिया-सलमान का साथ
लूलिया कभी-कभार सलमान खान या फिर उनके फॉर्म हाउस की फोटोएं शेयर करती रहती है। लूलिया दबंग खान की बर्थडे पार्टी में भी नजर आई थीं। इसके अलावा लूमिया बिग बॉस 9 की शूटिंग के दौरान भी अक्सर सलमान के साथ नजर आती थी। इससे पहले भी सलमान के बिग बॉस वाले कॉटेज में भी लूलिया दिखीं थी जिसकी तस्वीर उन्होंने खुद ही पोस्ट की थी। हालांकि सलमान के फैंस के लिए यह खुशखबरी है।

ये भी पढ़ें

image