
नई दिल्ली | कोरोना वायरस (Coronavirus) के चलते पूरे देश में लॉकडाउन की वजह से बॉलीवुड स्टार्स अपना पूरा टाइम घर में ही बिता रहे हैं। ऐसे में सलमान खान (Salman Khan) आजकल अपने गैलेक्सी अपार्टमेंट से दूर पनवेल वाले फार्म हाउस में वक्त बिता रहे हैं जहां उनके साथ एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) भी दिखाई दीं। सलमान और जैकलीन का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें दोनों साथ में दिखाई दे रहे हैं।
सलमान खान का कुछ दिन पहले बहन अर्पिता के बेटे और अपने भांजे आहिल के साथ वीडियो सामने आया था। जिसमें वो आहिल के साथ फल तोड़ते हुए नजर आए थे और अब वो जैकलीन के साथ नज़र आ रहे हैं। इस वीडियो में सलमान जैकलीन के साथ दिखाई दे रहे हैं, वहीं वीडियो कॉल पर जैकलीन बादशाह से बात भी कर रही हैं। वीडियो में जैकलीन कहती दिख रही हैं कि कल उनका गाना रिलीज हो रहा है यानी ये वीडियो 25 मार्च की है। बता दें कि आज यानी 26 मार्च को जैकलीन का बादशाह के साथ गेंदा फूल गाना रिलीज हुआ है। जिसे फैंस का मिला जुला रिस्पॉन्स मिल रहा है।
सलमान खान जनता कर्फ्यू से पहले अपनी फिल्म राधे की शूटिंग कर रहे थे लेकिन 21 मार्च से सभी फिल्मों और टीवी शोज की शूटिंग बंद है। उसके बाद से सलमान अपना समय फैमली के साथ बिता रहे हैं। कुछ दिनों पहले सलमान पेंटिंग करते हुए दिखाई दिए थे।
Published on:
26 Mar 2020 08:18 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
