30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सलमान खान ने क्यों कहा? ‘हमें याद दिलाना है ये देश सुभाष चंद्र बोस का भी हैं…’अब जो होगा देखा जाएगा

सलमान खान ने एक पोस्ट शेयर किया है और उन्होंने उसमें लिखा है जो होगा देखा जाएगा। आखिर एक्टर ऐसा क्यों कह रहे हैं?

less than 1 minute read
Google source verification
operation_valentine_trailer_released_movie_varun_tej_manushi_chhillar_salman_khan_said_jo_hoga_dekha_jayega.jpg

सलमान खान ने कहा- 'जो होगा देखा जाएगा'

Operation Valentine Trailer: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) ने ट्विटर पर एक पोस्ट लिखा है और वीडियो शेयर किया है। इसमें उन्होंने बोला है जो होगा देखा जाएगा। वीडियो में कहा जा रहा है कि हमें सबको याद दिलाना है कि ये देश गांधी जी के अलावा सुभाष चंद्र बोस का भी है।


बता दें, सलमान खान ने जो पोस्ट शेयर किया है वह किसी एक फिल्म का है जो 14 फरवरी 2019 पुलवामा अटैक (Pulwama Attack) में मारे गए 40 जवानों की कहानी बताती है। फिर कैसे भारतीय जवानों ने इसका बदला लिया। ये पूरी फिल्म उसी पर आधारित हैं। जिसका नाम 'ऑपरेशन वैलेंटाइन' (Operation Valentine) है। इसमें साउथ के सुपरस्टार वरुण तेज (Varun Tej) और उनके साथ मुख्य भूमिका में मानुषी छिल्लर (Manushi Chhillar) हैं। ये फिल्म 1 मार्च को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होगी।

यह भी पढ़ें: सामंथा रुथ प्रभु ने नागा चैतन्य से तलाक के बाद अपनी हालत के बारे में बताया

इस धासू ट्रेलर में वरुण तेज एयरफोर्स पायलट अर्जुन देव का रोल निभाते नजर आएंगे। वहीं मानुषी छिल्लर सोनल के किरदार नजर आएंगी। ये फिल्म एरियल एक्शन होगी।