
नई दिल्ली | एक तरफ देश में कोरोना वायरस का कहर जारी है और दूसरी तरफ सलमान खान (Salman Khan) के लिए ये घड़ी बेहद दुखभरी साबित हो रही है। उनके भतीजे अब्दुल्लाह खान (Abdullah Khan) का निधन हो गया है जिसके बाद तमाम बॉलीवुड स्टार्स शोक प्रकट कर रहे हैं। इसी बीच सलमान खान और भांजे अब्दुल्ला का पुराना वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सलमान अपने 122 किलो वजन वाले भांजे अब्दुल्ला को उठाते हुए नजर आ रहे हैं।
सलमान खान ने ये वीडियो 2019 जून में पोस्ट की थी। उस वक्त फिल्म दबंग 3 की शूटिंग चल रही थी। सलमान अपने भांजे को बड़ी ही आसानी से उठाते हुए नजर आ रहे हैं जबकि अब्दुल्ला एक बॉडी बिल्डर भी थे। इस वीडियो के साथ अब्दुल्ला ने एक बढ़िया कैप्शन भी लिखा था- वीडियो को किसी कैप्शन की जरूरत नहीं है क्योंकि मैं बेहद हल्का हूं सिर्फ 122 किलो का।
सलमान का अपने भांजे अब्दुल्ला के साथ बहुत अच्छा बॉन्ड था, उन्होंने अपनी बॉडी बिल्डिंग भांजे के साथ ही शुरू की थी। वो अक्सर अब्दुल्ला के साथ अपने वर्कआउट्स वीडियोज शेयर करते रहते थे। इसके अलावा अब्दुल्ला मामा के साथ बीइंग स्ट्रॉन्ग और रियल स्ट्रॉन्ग कॉन्सेप्ट में भी शामिल थे। अब्दुल्ला के निधन के बाद कई स्टार्स दुख प्रकट कर रहे हैं। बता दें कि अब्दुल्ला के फेफड़ों में संक्रमण था जिसको लेकर उन्हें दो दिन पहले अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
Published on:
31 Mar 2020 12:56 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
