
सलमान खान का 35 साल पुराना पहला ऑडिशन वीडियो आया सामने, 'मैंने प्यार किया' के लिए दिया था स्क्रीन टेस्ट
बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) अपने फैंस के बीच सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले अभिनेता है. उन्होंने अपने करियर की शुरूआत वैसे तो साल 1988 में रिलीज हुई फिल्म 'बीवी हो तो ऐसी' (Biwi Ho Toh Aise) से किया था, लेकिन इस फिल्म में उनका किरदार बाकी किरदारों के बीच दब कर रह गया, क्योंकि ये फिल्म रेखा, बिंदू और फारुख शेख पर बनाई गई थी. फिल्म में सलमान खान ने रेखा के देवर का रोल प्ले किया था. इसके बाद सलमान खान ने अपने करियर की शुरूआत डायरेक्टर सूरज बड़जात्या की फिल्म 'मैंने प्यार किया' (Maine Pyar Kiya) से की थी.
सलमान खान की ये फिल्म साल 1989 में रिलीज हुई थी. ये पहले बार था जब फिल्म में सलमान खान एक सोलो एक्टर के किरदार में नजर आए थे. इसी फिल्म में सलमान के साथ एक्ट्रेस भाग्यश्री ने भी बॉलीवुड में डेब्यू किया था. फिल्म में दोनों की जोड़ी को काफी पसंद किया गया था. सलमान खान के इस फिल्म से जुड़े कई किस्से ऐसे हैं जो आ भी अनसुने और अनदेखे हैं. दरअसल, इन दिनों सलमान खान का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे देखने के बाद आप लोगों को भी यनीन नहीं होगा कि ये आपके सलमना खान ही हैं.
वायरल हो रहा ये वीडियो सलमान खान का 35 साल पुराना दिया गया एक स्क्रीन टेस्ट है, जो उन्होंने अपनी इस फिल्म 'मैंने प्यार किया' के लिए दिया था. वीडियो में सलमान खान के हाथों में गिटार नजर आ रहा है. साथ ही उन्होंने ब्लू कलर की टीशर्ट पहनी. पतले दुबले से सलमान खान वीडियो में एक्शन बोलने के साथ ही स्क्रीन टेस्ट देते नजर आ रहे हैं. वो बार-बार कैमरे की ओर देख अपने डायलॉग बोलते नजर आ रहे हैं. वीडियो में सलमान खान काफी यंग दिखे रहे हैं और उनके चेहरे की ये मासूमियत देख कोई भी लड़की उनको दिल दे सकती है.
वहीं अगर सलमान खाने की वर्कफ्रंट की बात करें तो, उनको आखिरी बात 'अंतिम' में देखा गया था. इसके बाद वो जल्द ही 'बजरंगी भाईजान 2', 'टाइगर 3', 'किक 2', 'इंशाल्लाह', 'धाक' और 'गॉडफादर' जैसी फिल्मों में नजर आने वाले हैं.
Published on:
17 Mar 2022 06:32 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
