
सलमान खान और रवि किशन
बॉलीवुड स्टार सलमान खान (Salman Khan) की फैन फॉलोइंग बहुत ही तगड़ी है। उनकी फिल्म आते ही लोग बॉक्स ऑफिस पर लाइन लगा लेते हैं। सलमान खान की ऐसी ही एक मूवी थी जिस पर आज लोग रील बनाते हैं, मगर सलमान भाई खुद उसे लूजर कहते हैं।
ये फिल्म है ‘तेरे नाम’ (Tere Naam) जिसमें सलमान खान का राधे वाला किरदार काफी हिट हुआ था। आज भी लोग उनके जैसे हेयरस्टाइल में दिख जाते हैं। राधे भैया का किरदार टॉक्सिक था, सलमान खान खुद ये बात कुबूल कर चुके हैं। उन्होंने जनता से फिल्म के आने के बाद ये गुजारिश की थी कि वो उसे फॉलो न करें। ये देखिए वीडियो:
‘तेरे नाम’ के सेट पर कैसा माहौल होता था ये भी अब सामने आ गया है। दरअसल, फिल्म में सलमान खान के को-स्टार रहे रवि किशन (Ravi Kishan) ने इस बारे में बात की है। उन्होंने बताया कि फिल्म के सेट पर उनका आचरण कैसा रहता था। रवि किशन ने बताया कि सलमान बहुत ही मूडी एक्टर थे तब।
रवि ने ये भी कहा कि जब कोई एक्टर मूडी होता है तो वो खुद ही उससे दूरी बना लेते हैं। इसलिए वो सलमान खान से दूर ही रहते थे। रवि किशन ने इसकी वजह भी बताई।
यह भी पढ़ें : Big B के करियर को दिया बूस्ट, तृप्ति डिमरी-राजकुमार राव बना रहे रीमिक्स, मिलियन व्यूज पक्के
उन्होंने कहा कि ये किरदार की डिमांड थी, डायरेक्टर सतीश कौशिक (Satish Kaushik) ने भी उनको कैरेक्टर में ही रहने को कहा था सेट पर। इसलिए वो ऐसे ही रहते थे। शूटिंग खत्म होने के बाद में वो डिनर आदि के लिए जाते तो अच्छे दोस्त की तरह मिलते थे। रवि किशन की सलमान ही नहीं उनके भाई सोहेल खान के साथ भी अच्छी दोस्ती है।
रवि किशन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘लापता लेडीज’ का प्रमोशन कर रहे हैं, ये फिल्म 1 मार्च को रिलीज हो रही है। इसमें रवि किशन एक पुलिसवाले के रोल में हैं।
Published on:
28 Feb 2024 05:58 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
