28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Big B के करियर को दिया बूस्ट, तृप्ति डिमरी-राजकुमार राव बना रहे रीमिक्स, मिलियन व्यूज पक्के

Na Na Na Re Remake: 90 के दशक का सुपरहिट गाना था 'ना ना ना ना रे'। अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) पर फिल्माए गए इस गाने ने धूम मचा दी थी। अब इसका रीमेक बन रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification
Tripti Dimri Na Na Na Re Remake

'ना ना ना ना रे' रीमेक

Na Na Na Re Remake: 90 के दशक का सुपरहिट गाना था 'ना ना ना ना रे'। अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) पर फिल्माए गए इस गाने ने धूम मचा दी थी। उनके करियर को इससे बूस्ट मिला, अब इसका रीमेक बन रहा है। इसमें उनके साथ बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव (Rajkummar Rao) और तृप्ति डिमरी (Tripti Dimri) नजर आएंगी, जो 'एनिमल' की सफलता के साथ बुलंदियां छू रही हैं।

पंजाबी गायक दलेर मेहंदी (Daler Mehndi) के इस फेमस गीत 'ना ना ना ना रे' को उत्तर भारत में शूट किया जाएगा और ये एक आगामी फिल्म का हिस्सा होगा। गाने का म्यूजिक वीडियो ऋषिकेश की नैसर्गिक छटाओं के बीच सेट किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: Video: अक्षय कुमार-टाइगर श्रॉफ रस्सी से लटकर स्टेज पर पहुंचे, शो में मच गई भगदड़

यह गाना, जो मूल रूप से दलेर मेहंदी और समीर अंजान ने लिखा था, सचिन जिगर द्वारा फिर से बनाया गया है। गाने के बारे में दलेर मेहंदी ने एक बयान में कहा, ''ना ना ना ना रे' को इतने उत्साह के साथ दोबारा इस्तेमाल होते देखना वाकई संतुष्टिदायक है। यह गाना मेरे दिल में एक विशेष स्थान रखता है, और मैं राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी की प्रतिभाओं के माध्यम से एक बार फिर इसके सतत आकर्षण को देखने के लिए उत्साहित और उत्सुक हूं।"
'ना ना ना ना रे' मूल रूप से अमिताभ बच्चन की कमबैक फिल्म 'मृत्युदाता' के लिए रिलीज़ हुई थी। यह गाना पीढ़ियों से काफी पसंद की गई है। इसकी जबरदस्त लय और ऊर्जा के लिए इसे पसंद किया जाता है, जो इसे संगीत समारोहों में महत्वपूर्ण बनाता है।