
IIFA Awards
आईफा अवॉर्ड्स 2017 में कई चीजें चर्चा का विषय बन गईं थीं। इनमें बॉलीवुड के दबंग सलमान खान की फिल्म 'सुल्तान' भी चर्चा का विषय रही। सलमान की यह फिल्म आईफा अवॉर्ड्स 2017 में 6 कैटेगरी में नॉमिनेट हुई थी लेकिन अवॉर्ड एक भी नहीं मिला।
सलमान खुद जुड़े थे इवेंट से:
सलमान खान खुद इस अवॉर्ड सेरेमनी से जुड़े थे। उन्होंने शो का अच्छे से प्रमोशन भी किया था। आईफा में उन्होंने परफॉर्म भी किया था। उनकी फिल्म को 6 कैटेगरी में नॉमिनेट भी किया था लेकिन निराशा तब हुई, जब उनकी फिल्म को एक भी कैटेगरी में अवॉर्ड नहीं मिला।
इन कैटेगरी में नॉमिनेट हुई थी 'सुल्तान':
सलमान खान की फिल्म 'सुल्तान' वर्ष 2016 की सबसे सुपरहिट फिल्मों में से एक रही। इस फिल्म ने वर्ल्ड वाइड 574 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था। फिल्म के गाने भी सुपरहिट रहे। इनमें से एक गाना 'जग घुमेया तेरे जैसा..' तो सबकी जुबान पर चढ़ गया था। लेकिन सिंगिंग अवॉर्ड 'जग घुमेया..' को नहीं बल्कि अक्षय कुमार की एयरलिफ्ट के गाने 'सोच ना सके..' को मिला।
प्रेस कांफ्रेेंस में दिखाई मानवता:
आईफा 2017 की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सलमान ने मानवता की ऐसी मिसाल पेश की हर तरफ उनकी तारीफ हुई। आलिया भट्ट एक बुजुर्ग को पुरस्कार दे रही थीं। तभी पास में खडे सलमान बुजुर्ग शख्स की मदद के लिए आगे आए और हाथ पकड़कर उन्हें स्टेज से नीचे तक ले गए। वह बुजुर्ग के सीट पर बैठने तक वहां खड़े रहे। इसके बाद सलमान की इस उदारता की काफी तारीफ हुई।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो:
सलमान ने मानवता की जो मिसाल पेश की थी, उसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था। यूट्यूब यूजर्स ने भी वीडियो देखने के बाद उनकी काफी प्रशंसा की। एक यूजर ने लिखा,‘यही वजह है कि मैं इस एक्टर को इतना पसंद करता हूं।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘सलमान के ऐसे ही कामों की वजह से हम उन्हें भाईजान कहकर बुलाते हैं।’
Published on:
22 Jun 2018 04:10 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
