26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

SALMAN KHAN BIRTHDAY: कभी ऊंचाई.. कभी ढलान पर नहीं रुके ‘दंबग’ सलमान खान, जानें उनका फिल्मी कॅरियर

सलमान खान ने ढाई दशक से दर्शकों के दिल में एक खास मुकाम बना रखा है। आज उनका जन्मदिन (salman khan birthday) है। तो इस मौके पर जानते हैं उनके कॅरियर के बारे में...

3 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

Dec 26, 2018

salman khan movies list all birthday special

salman khan movies list all birthday special

बॉलीवुड में सलमान खान (salman khan) का नाम उन गिने चुने अभिनेताओं में शुमार किया जाता है जिन्होंने ढाई दशक से अपने दमदार अभिनय से दर्शकों के दिल में एक खास मुकाम बना रखा है। आज सलामन खान का बर्थडे (salman khan birthday) है। सलमान खान को फिल्म इंडस्ट्री में आए अबतक तीन दशक का समय हो चुका है। सलमान खान की फिल्मों (salman khan movies) में उनके हर एक अभिनय से वे के नए शिखर को छूते जा रहे हैं। काम के प्रति उनका समर्पण आज भी बरकरार है।

सलमान खान का बचपन
सलमान खान मूल नाम अब्दुल राशिद सलीम सलमान खान है। उनका जन्म मुंबई में 27 दिसंबर 1965 को हुआ था। सलमान के पिता का नाम सलीम खान है जो कि फिल्म इंडस्ट्री के जानेमाने पटकथा लेखक और डॉयलाग राइटर हैं। घर में फिल्मी माहौल रहने के कारण ही सलमान की रूचि फिल्मों की ओर हो गई और वह अभिनेता बनने का ख्वाब देखने लगे।

सलमान खान का कॅरियर

सलमान खान ने अपने कॅरियर की शुरूआत वर्ष 1988 में प्रदर्शित फिल्म बीबी हो तो ऐसी से की। इस फिल्म में उन्होंने छोटी सी भूमिका निभाई थी। इसके बाद वर्ष 1989 में सलमान को राजश्री प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म मैंने प्यार काम में काम करने का अवसर मिला। सलमान और भाग्यश्री की इस फिल्म ने मानों इतिहास सा रच दिया। ये फिल्म बॅाक्स ऑफिस पर कामयाब रही। इस फिल्म के लिए सलमान को फिल्म फेयर का सर्वश्रेष्ठ मेल डेब्यू अभिनेता का पुरस्कार मिला।

मैंने प्यार किया के बाद सलमान ने वर्ष 1991 में प्रदर्शित फिल्म सनम बेवफा भी हिट रही। साथ ही इसी वर्ष सलमान की फिल्म साजन प्रदर्शित हुई। इस फिल्म में उनकी जोड़ी माधुरी दीक्षित के साथ काफी पसंद की गई। इसके बाद वर्ष 1994 में राजकुमार संतोषी निर्देशित फिल्म अंदाज अपना अपना में सलमान खान ने कॅामेडी रोल अदा किया। इसके अलावा इसी साल सलमान और माधुरी की फिल्म हम आपके है कौन रिलीज हुई जो काफी हिट रही। इसके बाद तो मानों सलमान का कॅरियर ऊंचाईयों को छूने लगा और एक के बाद एक उन्होंने हिट फिल्म देना शुरू कर दिया।

वर्ष 1997 में फिल्म जुड़वा, वर्ष 1998 में प्यार किया तो डरना क्या, वर्ष 1999 में प्रदर्शित फिल्म हम दिल दे चुके सनम, वर्ष 2003 में प्रदर्शित फिल्म तेरे नाम जैसी कई मशहूर फिल्मों ने सलमान को देश का सुपरस्टार बना दिया।इसके बाद सलमान ने दबंग, बजरंगी भाईजान, वांटेड, पार्टनर, मैंने प्यार क्यों किया जैसी कई फिल्मों में अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीता। सलमान खान ने अपने सिने कॅरियर में अब तक लगभग 90 फिल्मों में काम किया है।

गौरतलब है कि इन दिनों सलमान फिल्म भारत में काम कर रहे हैं। इसके अलावा वह बहुत जल्द फिल्म दबंग 3 की शूटिंग शुरू करेंगे।