
Aishwarya Bachchan 15 Years Old Photos Viral On Internet
नई दिल्ली। लॉकडाउन का समय चल रहा है। पूरे देश में काम धंधे पूरी तरह से ठप पड़ चुके हैं। इन दिनों सिनेमाजगत के सभी कलाकार भी घरों में रहकर ही अपना और अपने फैंस का मनोरंजन करते हुए दिखाई दे रहे हैं। सभी इन दिनों अपने गुज़रे जमाने को याद कर तस्वीरें शेयर करते हुए नज़र आ रहे हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन ( Aishwarya Rai Bachchan ) की तस्वीरें भी खूब वायरल हो रही हैं। लेकिन इन फोटोज को ऐश ने शेयर नहीं किया है।
तेजी से वायरल हो रही ऐश्वर्या की अनदेखी तस्वीरों को दरअसल, उनके फैशन डिजाइनर एश्ले रेबेलो ( Fashion Stylish Ashley Rebello ) ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है। इन तस्वीरों में ऐश इंडियन और वेस्टर्न आउटफिट में नज़र आ रही हैं। जिसमें उनका अलग ही अंदाज देखने को मिल रहा है। इन तस्वीरों के बारें में जानकारी देते हुए एश्ले ने कैप्शन में लिखा 'बहुत साल पहले ऐश्वर्या राय बच्चन का ये फोटोशूट।' साथ ही यह भी बताया कि यह तस्वीरें 15 साल ( 15 years Old Pics ) पहले की हैं।
इन तस्वीरों को देखने के बाद सोशल मीडिया पर यह बात भी सामने आई कि ऐश्वर्या की इन फोटोज के साथ सलमान खान ( Salman khan Aishwarya Rai ) का एक गहरा रिश्ता है। दरअसल, यह बात कुछ हद तक सच भी है। क्योंकि एश्ले सलमान खान ( Salman Stylish Ashley Rebello ) के स्टाइलिस्ट भी हैं। उनका नाम बॉलीवुड के बड़े डिजाइनर में आता है। एश्ले ने अपने करियर की शुरुआत आमिर खान ( Amir Khan ) की फिल्म 'जो जीता वही सिंकदर' ( Jo Jeeta Wohi Sikander ) से की थी। जो साल 1992 में आई थी। उन्होंने बतौर स्टाइलिस्ट कई बड़ी हस्तियों के साथ काम किया है।
Published on:
12 May 2020 03:12 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
