
दबंग 3 के लिए डायलाग्स लिखने के लिए सलमान ने रखी प्रतियोगिता
नई दिल्ली। सलमान खान (Salman Khan) उर्फ चुलबुल पाडें (Chulbhul Pandey) अपने फैंस के लिए एक अनोखी प्रतियोगिता रखी है। जी हां, दबंग के रॉबिन हुड ने अपने फैंस को उनका डायलाग्स राइटर बनने का एक चांस दे रहे हैं। सलमान ने कहा है कि उनके चाहने वाले सलमान खान के लिए मज़ेदार और दमदार डायलॉग्स लिखें यदि उनको ये डायलॉग्स पंसद आए तो इन डायलाग्स को वो अपनी फिल्म में रखेगें। इस बात की घोषणा उन्होंने ट्वीटर (tweeter) पर पोस्ट शेयर कर की है।
सलमान खान ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि हम चुप हैं इंतजार में सही कउांटर का और हमें पूरा भरोसा है कि आप हमें देंगे एक जबरदस्त काउंटरट तो भारत, क्या आप दबंगबाजी के लिए तैयार हैं? आपको बता दें कि सलमान खान की 'दंबग 3' 20 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है।
Published on:
13 Nov 2019 12:37 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
