3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कुछ ही घंटों में रिलीज होगा सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ का ट्रेलर, जाने कहां

Salman Khan: बॉलीवुड दबंग एक्टर सलमान खान की अपकमिंग फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' का धांसू ट्रेलर जल्द ही कुछ ही घंटों में रिलीज होगा। जानिए कहां और किस समय देख सकेंगे फिल्म का धमाकेदार ट्रेलर

2 min read
Google source verification
kisi_ka_bhai_kisi_ki_jaan.jpg

Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Trailer Release: बॉलीवुड माचो मैन सलमान खान और पूजा हेगड़े की अपकमिंग फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' का धांसू ट्रेलर आज ही रिलीज होने वाला है। सलमान ने इसकी जानकारी खुद अपने इंस्टाग्राम प्लेटफॉर्म पर दी है। इस बात की जानकारी कल यानी की 9 अप्रेल को ही सलमान ने अपने फैंस के साथ शेयर की है। सलमान ने इंस्टा पर फिल्म का एक पोस्टर लगाया और साथ ही लिखा कि 'कल अपने भाई और जान के साथ फिल्म (KKBKKJ) का ट्रेलर देखो। इस पोस्ट को इस अंदाज में सल्लू मियां ने पोस्ट किया है। सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' अपने शानदार और एक से बढ़कर एक स्टार कास्ट को लेकर लंबे समय से चर्चा में बनी हुई है। आज 10 अप्रैल को 'किसी का भाई किसी की जान'का ट्रेलर रिलीज होने जा रहा है और सोशल मीडिया पर सुबह से ही यह ट्रेंडिंग टॉपिक है। इसी बीच सलमान खान का एक और फनी पोस्ट सामने आया है जोकि खूब जमकर वायरल हो रहा है। जिसपर फैंस जमकर कमेंट्स भी कर रहें हैं।


सलमान खान ने ट्विटर और इंस्टाग्राम पर ट्रेलर लॉन्च की घोषणा की है। साथ ही यह भी बताया है कि यह आज 10 अप्रैल को शाम 6 बजे लॉन्च होने जा रहा है। बता दें कि सलमान की इस अपकमिंग फिल्म के अब तक 5 गाने रिलीज हुए हैं, जिसे लोगों ने पसंद भी किया है। अब मेकर्स इस फिल्म के ट्रेलर रिलीज की तैयारी में जुटे हैं।

सलमान खान ने कल जो पोस्ट किया था उसके साथ कमेंट किया था 'Kal apne bhai aur jaan ke saath #KisiKaBhaiKisiKiJaan ka trailer dekho'। इसके अलावा सलमान ने आज भी अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक मैसेज करके जानकारी शेयर की है। इसमें एक फोटो शेयर करके भाईजान ने लिखा है '#KisiKaBhaiKisiKiJaan trailer out at 6pm'

सलमान खान (Salman Khan) और पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) स्टारर फिल्म के फैंस को फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) का बेसब्री से इंतजार है। यह फिल्म 21 अप्रेल 2023 को सिनेमाघरों में धूम मचाएंगी।

यह भी पढ़ें: 12वें दिन बॉक्स ऑफिस पर अजय देवगन की भोला की मौज, आदित्य रॉय कपूर की गुमराह ने तोड़ा दम