
बॅालीवुड इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर सलमान खान जितने पॅापुलर हैं उतनी ही चर्चा में उनकी फैमिली रहती है। एक्टर के घर में उनके भांजा,भांजी या भतीजा –भतीजी ऐसे हैं जो खुद स्टार्स से कम नहीं है। इसमें शामिल है भांजी अलीजे अग्निहोत्री (Alizeh Agnihotri) का नाम। हाल ही उनकी कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिन्हें व्यूअर्स काफी पसंद कर रहे हैं।

रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान की भांजी अलीजे को डायरेक्टर सूरज बड़जात्या (Sooraj Barjatya) लॉन्च करने वाले हैं, जिसमें अलीजे लीड रोल में नजर आ सकती हैं।

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले अलीजे का एक एड वीडियो इंटरनेट पर वायरल हुआ था, जिसके उन्होंने एक ज्वेलरी ब्रांड का एड किया था। कई बार सलमान अलीजे के साथ इवेंट्स पर भी नजर आ चुके हैं।