26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

किसी हिरोइन से कम नहीं हैं सलमान की ये भांजी, तस्वीरों में देखें ग्लैमरस अंदाज

एक्टर सलमान खान ( salman khan ) भांजी अलीजे अग्निहोत्री (Alizeh Agnihotri) की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिन्हें व्यूअर्स काफी पसंद कर रहे हैं।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

Nov 08, 2022

3_1.jpg

बॅालीवुड इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर सलमान खान जितने पॅापुलर हैं उतनी ही चर्चा में उनकी फैमिली रहती है। एक्टर के घर में उनके भांजा,भांजी या भतीजा –भतीजी ऐसे हैं जो खुद स्टार्स से कम नहीं है। इसमें शामिल है भांजी अलीजे अग्निहोत्री (Alizeh Agnihotri) का नाम। हाल ही उनकी कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिन्हें व्यूअर्स काफी पसंद कर रहे हैं।

2_2.jpg

रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान की भांजी अलीजे को डायरेक्टर सूरज बड़जात्या (Sooraj Barjatya) लॉन्च करने वाले हैं, जिसमें अलीजे लीड रोल में नजर आ सकती हैं।

1_3.jpg

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले अलीजे का एक एड वीडियो इंटरनेट पर वायरल हुआ था, जिसके उन्होंने एक ज्वेलरी ब्रांड का एड किया था। कई बार सलमान अलीजे के साथ इवेंट्स पर भी नजर आ चुके हैं।