
salman khan no entry mein entry will have 10 actresses
17 साल बाद फिल्म का सीक्वल बनने जा रहा है, जिसमें इसकी ऑरिजिनल स्टार कास्ट ही नजर आएगी। इसके साथ इस बार फिल्म में कुछ बदलाव देखने को भी मिलेंगे। इस बार फिल्म में आपको 10 एक्ट्रेसेस का तड़का देखने को मिलेगा। रिपोर्ट्स की मानें तो इस कॉमेडी फिल्म में एक-दो बल्कि 10 हीरोइनें होगी।
‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ की मानें तो, फिल्म में 10 अभिनेत्रियां होंगी। रिपोर्ट के अनुसार, 10 अभिनेत्रियां की होने की वजह सलमान खान, फरदीन खान और अनिल कपूर का मूवी में ट्रिपल रोल होना बताया गया है। यानि हर कैरेक्टर के साथ एक एक्ट्रेस होंगी। अब बात साफ है कि सलमान,फरदीन,अनिल के अपोजिट तीन नहीं बल्कि 9 एक्ट्रेस होगीं। अब देखना है बाकि है कि कौन-कौन सी एक्ट्रेसेस इनके अपोजिट आती हैं।
वहीं खबर ये भी है कि फिल्म में एक्टर तो पुराने वाले दिखेंगे, लेकिन फिल्म में एक्ट्रेसेस पुरानी नजर नहीं आएंगी। मतलब साफ है कि फिल्म ‘नो एंट्री में एंट्री’ में बिपाशा बसु, लारा दत्ता, ईशा देओल और सेलिना जेटली समेत कोई भी एक्ट्रेस का पत्ता साफ हो चुका है।
मालूम हो कि फिल्म की शूटिंग इस साल के आखिरी तिमाही में शुरू होगी। जब से फिल्म की घोषणा हुई है तब से सभी दर्शक फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
वहीं सलमान इन दिनों कभी ईद कभी दिवाली की शूटिंग कर रहे है वहीं, वे यशराज के बैनर तले बनी फिल्म टाइगर 3 में भी नजर आएंगे। फिल्म में उनके साथ लीड रोल में कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी नजर आएंगे। टाइगर 3 में शाहरुख कैमियो कर रहे हैं।
Published on:
17 Jun 2022 11:37 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
