13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सलमान ने जब खुद को कहा ‘रेप की गई औरत’, उनके लिए पिता सलीम खान को मांगनी पड़ी माफी

Salman Khan: सलमान खान के इस बयान का विरोध होने पर उनकी तरफ से उनके पिता को माफी मांगनी पड़ी थी।

less than 1 minute read
Google source verification
Salman Khan

सलमान खान और उनके पिता सलीम खान।

Salman Khan: सलमान खान इन दिनों अपनी फिल्म 'टाइगर 3' की शूटिंग खत्म करने में लगे हुए हैं। सलमान फिल्म इंडस्ट्री के उन एक्टर्स में हैं, जो लगातार विवादों में बने रहते हैं। उनके बयान से एक मौका ऐसा भी आया है, जब उनके लिए उनके पिता सलीम खान को माफी मांगनी पड़ी थी। ये तब हुआ था जब सलमान ने खुद को रेप की हुई औरत कह दिया था।

सुल्तान फिल्म के समय हुआ था विवाद
सलमान खान ने अपनी सुपरहिट फिल्म 'सुल्तान' के बारे में बात करते हुए ये बयान दिया था। सलमान से जब कुश्ती के सीन शूट करने पर सवाल हुआ तो उन्होंने कहा, 'जब दिनभर के शूट के बाद रिंग से निकलता हूं तो ऐसे ही होता हूं जैसे कोई बलात्कार की हुई औरत होती है।'

यह भी पढ़ें: 'जवान' कर सकती है पहले दिन 'पठान' से ज्यादा कमाई, लेकिन इन 6 फिल्मों का ओपनिंग रिकॉर्ड तोड़ना सपना ही रहेगा

सलमान खान के इस बयान के बाद ना सिर्फ सलमान की आलोचना हुई बल्कि उनको एक बलात्कार पीड़िता ने कानूनी नोटिस भी दे दिया। सलमान ने अपने कहे के लिए सफाई दी और माफी भी मांगी लेकिन मामला शांत नहीं हुआ। इसके बाद उनके पिता मशहूर रायटर सलीम खान ने पब्लिक में आकर सलमान के कहे को गलत बताया और उनके लिए खुद माफी मांगी। इसके बाद ये विवाद कुछ हद तक शांत हुआ।