
Salman khan
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान इन दिनों अपने प्रोडक्शन हाउस की आगामी फिल्म 'नोटबुक' को लेकर चर्चा में चल रहे हैं। ज्ञातव्य है कि इस फिल्म से बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता मोहनीश बहल की बेटी प्रनूतन डेब्यू कर रही हैं। साथ ही जहीर इकबाल की भी यह डेब्यू फिल्म है। फिल्म की कहानी भी कश्मीर बैकड्रॉप पर बेस्ड है।
हालांकि 'नोटबुक' एक रोमांटिक लव स्टोरी है। साथ ही फिल्म में शिक्षा और कश्मीर जैसे अहम मुद्दे को बताती है। फिलहाल सलमान इस फिल्म के प्रमोशन में व्यस्त चल रहे हैं। हाल में एक इंटरव्यू के दौरान सलमान ने इस फिल्म के बारे में बात की। इस दौरान उन्होंने पुलवामा आतंकी पर भी पहली बार खुलकर बात की।
उन्होंने कहा, 'नोटबुक फिल्म का प्लॉट कश्मीर के बैकड्रॉप पर आधारित है। कैसे वे बच्चे जिन्हें भ्रमित कर बंदूकें पकड़ाई गई थी, अंत में बंदूकों को छोड़ते हैं। शिक्षा जरूरी है लेकिन इससे भी ज्यादा अहम ये है कि बच्चों को किस तरह की शिक्षा दी जा रही है। उस लड़के (पुलवामा का आतंकी, आदिल अहमद डार) ने शिक्षा ली थी। लेकिन उसने गलत शिक्षा ली थी। सही शिक्षा पाना जरूरी है। पीड़ितों के परिजनों को मेरी संवेदनाएं।'
Published on:
22 Mar 2019 06:36 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
