
Salman Khan Panvel Farmhouse
नई दिल्ली। मुम्बई और आसपास के इलाकों से निसर्ग तूफान (Cyclone Nisarg) तो गुज़र गया लेकिन जाते-जाते ये तूफान अपने निशान छोड़ गया। निसर्ग से मची तबाही मुंबई में भी देखने को मिली, इसकी वजह से लोग बिजली-पानी जैसी ज़रूरतों के लिए भी तरस गए। निसर्ग तूफान ने सलमान खान (Salman Khan Panvel Farmhouse) के पनवेल वाले फार्महाउस (Panvel Farmhouse) में भी भारी नुकसान किया है। इसकी जानकारी मिली सलमान खान के फार्महाउस की आई तस्वीरों और वीडियोज से जो सोशल मीडिया (Social Media) पर पोस्ट किए गए हैं।
सलमान खान (Salman Khan Panvel Farmhouse) के फार्म हाउस की पिक्चर और वीडियो को फार्म हाउस में ठहरी यूलिया वंतूर ने शेयर किया है। यूलिया ने अपने इंस्टाग्राम पर तबाही की जो तस्वीरें और वीडियो को पोस्ट किया है, उनमें दो तरह की तस्वीरें हैं, एक तो साइक्लोन के पहले की हैं और दूसरी बाद की। पोस्ट किए गए वीडियो में तेज हवाओं के साथ ताबड़तोड़ बारिश और टूटे हुए पेड़ साफ दिख रहे हैं, लेकिन तूफान के गुजर जाने के बाद की तस्वीरे सभी को हैरान करने वाली हैं, तस्वीरों में साफ दिख रहा है कि फार्महाउस में बड़े-बड़े पेड़ टूट कर धराशाई हो गए हैं।
वैसे पूरे लॉकडाउन का समय सलमान ने फार्म हाउस पर बिताया है और उनका साथ देने के लिए जैकलिन फर्नांडीस ही नही बल्कि यूलिया भी रुकी हुई हैं। सलमान खान के साथ बहन अर्पिता भी अपनी फैमिली के साथ ठहरे हुई हैं। फॉर्महाउस में सभी क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं। सलमान पूरे लॉकडाउन के बीच अपने पिता सलीम खान से भी मिलने नहीं जा पाए हैं।
Updated on:
05 Jun 2020 07:28 pm
Published on:
05 Jun 2020 07:25 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
