
Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Leaked before Release
Salman Khan Pooja Hegde Upcoming Film KKBKKJ: सलमान खान और पूजा हेगड़े स्टारर फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' को लेकर हर कोई बेहद एक्साइटेड है। भाईजान के फैंस बेसब्री से इस फिल्म का इंतजार कर रहें हैं। तो वहीं कुछ ऑनलाइन यूजर्स सल्लू मियां की फिल्म (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) को ऑनलाइन फ्री में दिखाने का वादा कर रही हैं। वैसे तो ये इललीगल है क्योंकि किसी भी फिल्म को रिलीज से पहले ऑनलाइन दिखाना पाइरेसी कहलाता है। लेकिन फिल्म की रिलीज से पहले अगर लोग फिल्म को फ्री के चक्कर में ऑनलाइन देख लेते हैं तो इससे फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर खासा असर पड़ेगा। आपको बता दें कि दबंग खान की फिल्म (KKBKKJ) 21 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म के सभी सॉन्ग और धाकड़ ट्रेलर पहले से ही लोगों का दिल जीत चुके हैं। अब फिल्म की रिलीज से हफ्ते भर पहले यू अचानक से ऑनलाइल लीक होना फिल्म के लिए नुकसान भरा हो सकता है।
100 करोड़ के बजट में बनी फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' का यू ऑनलाइन लीक होना फिल्ममेकर्स के लिए काफी नुकसान दायक साबित हो सकता है। फिल्म 21 अप्रैल को सिनाेमागरों में रिलीज के लिए तैयार है। लेकिन कुछ इंटरनेट यूजर्स फिल्म (Kisi ka Bhai Kisi Ki Jaan Movie) को अभी कुछ वेबसाइट्स पर फ्री में दिखाने का वाद कर रही है। अगर लोग इनके बेहकावे में आकर घर में बैठे फ्री में फिल्म का मजा लेते है तो ये फिल्म के निर्देशन, निर्माता और स्टारकास्ट के लिए काफी घातक साबित हो सकता है।
जो भी वेबसाइट्स फ्री में फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' (kisi ka bhai kisi ki jaan full movie online) को दिखाने का वाद कर रहीं हैं, वह सभी पाइरेटेड वेबसाइट्स हैं। और ये इललीगल है। लेकिन कुछ ऑनलाइन यूजर्स रिलीज के पहले ही सलमान की फिल्म को इसलिए ऑनलाइन फ्री में दिखा रहें हैं क्योंकि इससे उनको बेहद फायदा होगा। सलमान के इंस्टाग्राम पर 60.4 मिलियन यूजर्स है, टिव्टर पर 45 मिलियन और फेसबुक पर 51 मिलियन फॉलोअर्स हैं। सल्लू की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैनफॉलोइंग है। यही वजह है कि ये यूजर्स भाईजान की फिल्म (KKBKKJ Movie) को फ्री में दिखा रहें हैं। इसलिए ये लोग फिल्म को ठीक हफ्ते भर पहले ही ऑनलाइन लीक कर रहें हैं ताकि वह ज्यादा से ज्यादा रुपये कमा सकें। रिपोर्ट के अनुसार जो वेबसाइट्स फ्री में फिल्म को दिखा रहे है उनका नाम आपको बताने जा रहें हैं।
जो वेबसाइट्स सलमान खान (Salman Khan) पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) स्टारर फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' (kisi ka bhai kisi ki jaan leaked movie) फिल्म को फ्री में दिखाने का वादा कर रही हैं। उनकी लिस्ट में कई वेबसाइट्स ऐसी भी है जो भाईजान की फिल्म से पहले भी कई फिल्मों को रिलीज से हफ्ते भर पहले ही ऑनलाइक लीक कर देती हैं, ताकि वह फिल्म के जरिए आसानी से पैसा कमा सकें। फिल्म की रिलीज से पहले फ्री में घर बैठे फिल्म को देखना हर कोई चाहता है। इन वेबसाइट्स की लिस्ट में शुमार है फिल्मीवेप, फिल्मीजिला, फिल्मीजिला 720p, एमपी4मूवीज़।
यह भी पढ़ें: दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर सामंथा की ‘शाकुंतलम’ का जाने हाल, आंकड़े देख फैंस को लगेगा झटका
Updated on:
17 Apr 2023 08:01 am
Published on:
16 Apr 2023 09:13 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
