scriptSikandar Movie Cast: सलमान की ‘सिकंदर’ में होंगी 2 एक्ट्रेस, रश्मिका मंदाना के अलावा इस साउथ एक्ट्रेस की हुई एंट्री | Salman Khan rashmika mandanna Film Sikandar in south actress kajal aggarwal entry all details | Patrika News
बॉलीवुड

Sikandar Movie Cast: सलमान की ‘सिकंदर’ में होंगी 2 एक्ट्रेस, रश्मिका मंदाना के अलावा इस साउथ एक्ट्रेस की हुई एंट्री

Sikandar Update: सलमान खान की फिल्म सिकंदर को लेकर नया अपडेट आया है। फिल्म में 2 एक्ट्रेस नजर आएंगी।

मुंबईSep 10, 2024 / 03:00 pm

Priyanka Dagar

Salman Khan Film Sikandar

Salman Khan Film Sikandar

Salman Khan Film Sikandar: बॉलीवुड की जान यानी सलमान खान की नई फिल्म सिकंदर इन दिनों छाई हुई है। हर दिन नई-नई अपडेट सामने आ रही है। फिल्म को लेकर एक और नई जानकारी सामने आई है। फिल्म में सलमान खान के साथ रश्मिका मंदाना लीड रोल में होंगी। अब फिल्म का एक ट्विस्ट सामने आया है। फिल्म सिकंदर में एक और एक्ट्रेस की एंट्री हो गई है। इनका रोल को लेकर भी डिटेल्स आ गई हैं। इसे सुनकर सोशल मीडिया पर फैंस हैरान भी हैं और खुश भी काफी हो रहे हैं। रश्मिका से लेकर सलमान के फैंस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

सलमान की सिकंदर में एक और एक्ट्रेस की हुई एंट्री (Salman Khan Film Sikandar)

फिल्म सिकंदर को एआर मुरुगदास डायरेक्ट कर रहे हैं। फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है। सेट से कई तस्वीरें भी लीक हो चुकी हैं। ऐसे में जो अब सबसे बड़ी खबर हैं वह यही है कि सिकंदर की स्टारकास्ट में इस फेमस साउथ एक्ट्रेस का नाम जुड़ गया है। फैंस जानना चाहते हैं कि आखिर ये कौन हैं और इनका फिल्म में क्या रोल होगा। बता दें, फिल्म सिकंदर में जो एक्ट्रेस की एंट्री हुई है वह कोई और नहीं बल्कि साउथ एक्ट्रेस काजल अग्रवाल हैं। इस फिल्म में राज बब्बर के बेटे प्रतीक बब्बर और एक्टर सत्यराज विलेन के रोल में दिखाई देंगे।
Salman Khan Film Sikandar

काजल अग्रवाल होंगी सिकंदर में एक्ट्रेस

काजल अग्रवाल कुछ समय पहले ही साजिद नाडियावाला के ऑफिस आई थीं। साजिद Sikandar Movie के निर्माता है और उनके ऑफिस से काजल अग्रवाल का निकलना अपने आप में खबर है। अब यही वजह है कि सोशल मीडिया पर खबर फैल गई है कि फिल्म में काजल अग्रवाल का भी अहम रोल होगा। लेकिन अभी तक फिल्म के मेकर्स की तरफ से कोई अनाउंसमेंट नहीं की गई है।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Sikandar Movie Cast: सलमान की ‘सिकंदर’ में होंगी 2 एक्ट्रेस, रश्मिका मंदाना के अलावा इस साउथ एक्ट्रेस की हुई एंट्री

ट्रेंडिंग वीडियो