
Natasa Reached Hardik Pandya House
Natasa Reached Hardik Pandya House: नताशा और हार्दिक पांड्या को अलग हुए 47 दिन हो गए हैं। नताशा अपने बेटे अगस्त्य के साथ अपने मायके सर्बिया जाकर रहने लगी हैं। नताशा ने अपने तलाक की अनाउंसमेंट मुंबई से नहीं बल्कि सर्बिया से की थी। वह वहां सभी चकाचौंध से दूर अपने बेटे की परवरिश अकेले कर रही हैं। अब 2 दिन पहले ही नताशा मुंबई आई हैं। उनकी मुंबई आने की वजह तो सामने नहीं आई, पर फैंस ने कयास लगाए की वह हार्दिक से मिलने आई हैं वह हार्दिक से मिलने मिलों दूर से आई हैं क्योंकि वह आज भी उनसे प्यार करती है। ऐसे में 24 घंटे भी नहीं बीते की नताशा हार्दिक से मिलने उनके घर चली गई। इसकी फोटो सामने आते ही हर कोई खुशी से झूमने लगा। सोशल मीडिया पर खबर है कि शायद हार्दिक और नताशा बेटे अगस्त्य की वजह से साथ आ सकते हैं।
नताशा अपने इंस्टाग्राम पर सारी अपडेट शेयर करती रहती हैं। उन्होंने मुंबई से जाने की तलाक की और मुंबई आने की हर खबर अपने फैंस को दी है। उनके फैंस भी उनको काफी फॉलो करते हैं, पर जब वह अपने ससुराल गई तो उन्होंने कोई फोटो शेयर नहीं की। बल्कि जो फोटो सामने आई है वह हार्दिक पांड्या की भाभी यानी कुणाल पांड्या की पत्नी पंखुड़ी ने शेयर की है। दरअसल, नताशा बेटे अगस्त्य को तलाक के बाद पहली बार उनके पिता हार्दिक पांड्या से मिलाने के लिए उनके घर लेकर गई थीं। इस दौरान अगस्त्य पंखुड़ी की गोद में बैठे हुए कहानी सुन रहे हैं और काफी मस्ती करते नजर आ रहे हैं। ये वीडियो नताशा ने नहीं बल्कि खुद पंखुड़ी ने अपने इंस्टाग्राम पर डाली है। इस बीच लोगों ने हार्दिक पांड्या को काफी मिस किया, क्योंकि हार्दिक कहीं भी नजर नहीं आए। ऐसे में फैंस का मानना है कि अगस्त्य ही है जो अपने मां-पापा को एक कर सकते हैं। वहीं, कुछ यूजर्स का कहना है कि नताशा हार्दिक के बिना नहीं रह पा रही हैं इसलिए ही वह मुंबई आ गई हैं।
नताशा और हार्दिक के फैंस का कहना है कि ये वीडियो पुराना है। वहीं, कुछ का कहना है कि अगर ये सच है तो हार्दिक और नताशा तलाक के बाद पहली बार आमने-सामने आए होंगे। ऐसे में नताशा और हार्दिक के फैंस दोनों को एक बार फिर साथ देखने चाहते हैं। उनका कहना है कि काश कपल अलग न हो, पर वहीं कुछ लोगों का कहना है कि दोनों की भलाई अलग रहने में ही हैं। थोड़े समय पहले खबर आई थी कि हार्दिक पांड्या ब्रिटिश सिंगर जैस्मिन वालिया को डेट कर रहे हैं और अब नताशा भी अपनी जिंदगी में आगे बढ़ गई है कहा जा रहा है कि वह एक्ट्रेस दिशा पाटनी के एक्स बॉयफ्रेंड अलेक्जेंडर एलेक्स इलिक के साथ रिश्ते में हैं।
Published on:
04 Sept 2024 09:47 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
