10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

सलमान को आई आमिर खान की याद, 7 साल पुराना झगड़ा भूल आधी रात घर मिलने पहुंचे एक्टर

आज शाहरुख खान की फिल्म पठान सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म में किंग खान के साथ सलमान ने कैमियो देकर फैंस को डबल ट्रीट दी है। फिल्म रिलीज से पहले सलमान खान को आमिर खान की याद आई और उनसे मिलने आधी रात उनके घर पहुंच गए।

2 min read
Google source verification

image

Shweta Bajpai

Jan 25, 2023

salman khan

salman khan

शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' की रिलीज के साथ ही सिनेमाघरों में सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' का टीजर भी रिलीज किया गया है। सलमान के फैंस टीजर को देख झूम उठे हैं। इसके साथ ही फिल्म पठान में भी भाईजान का धमाकेदार एक्शन देखने मिल रहा है, लेकिन फिल्म रिलीज से पहले न जाने क्यों सलमान खान को आमिर कान की याद आई और वो उनसे मिलने आधी रात को उनके घर पहुंच गए।

सलमान खान और आमिर खान की कोल्ड वॉर से हर कोई वाकिफ है। 2016 में आईं फिल्म 'दंगल' और 'सुल्तान' के बाद ये टकराव पैदा हुआ ता। हालांकि दोनों ने इसपर कभी खुलकर बात नहीं की, लेकिन हाल ही में दोनों ने मुलाकात की। सलमान खान खुद आमिर से मिलने आधी रात को उनके घर पहुंचे।

देर रात सलमान खान को आमिर खान के घर देख फैंस हैरान हैं। ऐसे में लोग कयास लगा रहे हैं कि क्या दोनों साथ में कोई फिल्म करने वाले हैं? हालांकि ये साफ नहीं हो पाया कि दोनों किस बात को लेकर मिले हैं।

यह भी पढ़ें- 'पठान' और 'टाइगर' को साथ देख बौखलाए फैंस

आपको याद हो तो 2016 सलमान की 'सुल्तान' और आमिर खान की 'दंगल' रिलीज हुई थी। हालांकि दोनों फिल्म को अलग अलग महीनों में उतारा गया था।

'सुल्तान' जुलाई 2016 में रिलीज हुई थी तो वहीं आमिर की 'दंगल' दिसंबर 2016 में रिलीज हुई थी, लेकिन दोनों में जो चीज कॉमन थी वो थी कुश्ती। दोनों ही फिल्में एक ही विष्य पर आधारित थीं।

सलमान इस बात से खफा हो गए थे कि उनकी फिल्म के सब्जेक्ट से मिलती-जुलती कहानी पर आमिर ने फिल्म बनाई और रिलीज कर दी। बात तब ज्यादा बढ़ गई जब एक पार्टी के दौरान आमिर ने कुछ ऐसा कह दिया कि सलमान भड़क गए थे।

आमिर ने सलमान से कह दिया कि उन्हें अपनी फिल्मों को लेकर चिंता नहीं करनी चाहिए क्योंकि उनकी फिल्मों में कोई लॉजिक नहीं होता और वो ऐसे ही चल जाती हैं। यह बात सलमान को चुभ गई और आमिर के साथ झगड़े की खबरें आने लगीं।

हालांकि इन बातों में कितनी सच्चाई है ये किसी को नहीं पता। अब सोशल मीडिया पर फैंस सलमान से आमिर के घर जाने की वजह पूछ रहे हैं। वहीं थिएटर में जब सलमान खान की किसी का भाई किसी की जान का टीजर चला तो वो खुद को तालियां बजाने से रोक नहीं पाए।

कई सारे लोग तो सलमान खान की एंट्री पर चिल्लाने लगे। सलमान खान फिल्म के इस टीजर में एक्शन अवतार में नजर आ रहे हैं। इस फिल्म में साउथ की झलक भी देखने को मिल रही है। फिल्म का ये टीजर एक्शन सीन्स से भरा हुआ है, जो लोगों को खूब पसंद आ रहा है।

यह भी पढ़ें- सलमान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' का टीजर