20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सलमान खान ने ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की शादी पर कही थी ये बात

एक वक्त था जब ऐश्वर्या एक्टर सलमान खान के साथ रिलेशनशिप में थीं। ‘हम दिल दे चुके सनम’ की शूटिंग के दौरान ऐश्वर्या और सलमान असल जिंदगी में भी एक दूसरे को दिल दे बैठे थे। दोनों के अफेयर की खबर मीडिया में छाई रहती थी।

2 min read
Google source verification
salman_khan_aishwarya_rai_1.jpg

Salman Khan Reaction On Aishwarya Rai Abhishek Bachchan Marriage

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस व विश्व सुंदरी रह चुकीं ऐश्वर्या राय बच्चन की दुनियाभर में फैन फॉलोइंग है। लोग उनकी खूबसूरती के कायल हैं। वहीं, उनकी एक्टिंग को भी काफी पसंद किया जाता है। हालांकि, वह अपनी पर्सनल लाइफ के कारण भी खूब सुर्खियों में रहती हैं। ये तो सभी जानते हैं कि एक वक्त था जब वह एक्टर सलमान खान के साथ रिलेशनशिप में थीं। ‘हम दिल दे चुके सनम’ की शूटिंग के दौरान ऐश्वर्या और सलमान असल जिंदगी में भी एक दूसरे को दिल दे बैठे थे। दोनों के अफेयर की खबर मीडिया में छाई रहती थी।

शूटिंग के दौरान बढ़ी नजदीकियां
खबरों के मुताबिक, सलमान और ऐश्वर्या एक-दूसरे को काफी प्यार करते थे। सलमान उन्हें लेकर काफी पजेसिव भी रहते थे। दोनों के प्यार की कहानी उन दिनों लोगों की जुबान पर रहती थी। लेकिन साल 2000 आते-आते दोनों के बीच अनबन की खबरें भी सामने आने लगी थीं। इसके बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया। सलमान से अलग होने का बाद ऐश का नाम विवेक ओबेरॉय से जुड़ा। लेकिन उनसे भी वह अलग हो गईं। इसके बाद उनकी जिंदगी में अभिषेक बच्चन की एंट्री हुई। दोनों ने साल 2007 में शादी कर ली। ऐश और अभिषेक की शादी पर जब मीडिया ने सलमान से सवाल पूछा तो उन्होंने बड़े ही बेबाकी से जवाब दिया।

ये भी पढ़ें: जब शादी के 2 साल बाद ही अभिषेक बच्चन को तलाक देने की उठी बात, ऐश्वर्या राय ने दिया ये जवाब

ऐश की शादी पर सलमान का रिएक्शन
सलमान ने मीडिया से कहा कि ' वह खुश हैं कि ऐश्वर्या ने अभिषेक बच्चन से शादी की। वह एक अच्छे परिवार का अच्छा लड़का है। इसके साथ ही सलमान खान ने दोनों के खुशहाल जीवन के लिए दुआ भी मांगी थी।'

ये भी पढ़ें: सलमान खान और अक्षय कुमार सहित 38 बॉलीवुड कलाकारों पर केस दर्ज, हैदराबाद रेप केस से जुड़ा है मामला

ऐश ने लगाए कई आरोप
बता दें कि सलमान खान ऐश्वर्या को लेकर काफी पजेसिव थे। उस वक्त ऐसी खबरें थीं कि सलमान नहीं चाहते थे कि ऐश किसी और एक्टर के साथ काम करें। इतना ही नहीं, ऐश को कई बार सलमान के गुस्से का भी शिकार होना पड़ा था। सलमान से अलग होने के बाद एक्ट्रेस ने उनपर मारपीट करने और गाली गलौच करने का इल्ज़ाम लगाया था।