scriptSalman Khan को फिर मिली जान की धमकी, 5 करोड़ की मांग, Lawrence Bishnoi से ऐसे होगी दुश्मनी खत्म? | Salman Khan received Threat death from lawrence bishnoi for settlement give 5 crore rupees | Patrika News
बॉलीवुड

Salman Khan को फिर मिली जान की धमकी, 5 करोड़ की मांग, Lawrence Bishnoi से ऐसे होगी दुश्मनी खत्म?

Salman Khan Threat: सलमान खान को लेकर बड़ी खबर आ रही है। एक्टर को फिर जान से मारने की धमकी मिली है। 5 करोड़ की डिमांड की गई है।

मुंबईOct 18, 2024 / 09:35 am

Priyanka Dagar

Salman Khan received Threat death

Salman Khan received Threat death

Salman Khan Threat: बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान को जान से मारने की धमकी मिली है। जब से उनके जिगरी दोस्त बाबा सिद्दीकी को लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने गोली मारकर हत्या की है तब से सलमान खान के लिए मैसेज आ रहे हैं। उनकी जान को भी बड़ा खतरा बताया जा रहा है। इस बार मुम्बई ट्रैफिक पुलिस को भेजे गए मैसेज में धमकी दी गई है। मैसेज करने वाले ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बताया है। जानकारी के मुताबिक, मैसेज में दावा किया जा रहा है कि यह लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का मेंबर है और चेतावनी दी गई है कि अगर 5 करोड़ रुपए नहीं दिए गए तो सलमान खान का हाल पूर्व विधायक बाबा सिद्दीकी से भी ज्यादा खराब होगा।

सलमान खान से मांगे 5 करोड़ रुपए (Salman Khan Threat)

धमकी भरे मैसेज में लिखा है कि इसे हल्के में न लें। अगर सलमान खान जिंदा रहना चाहते हैं और लॉरेंस बिश्नोई से दुश्मनी खत्म करना चाहते हैं तो उन्हें 5 करोड़ देने होंगे। अगर ये पैसे नहीं दिए गए तो सलमान खान का भी वही हाल होगा जो बाबा सिद्दीकी का हुआ है, पर सलमान खान को बुरी तरह से मारा जाएगा। पुलिस ने एक्शन लेते हुए मैसेज के सूत्रों की जांच शुरू कर दी है। सलमान खान को ये धमकी ऐसे समय में मिली है जब दशहरा के दिन उनके करीबी दोस्त और NCP के दिग्गज नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। इस हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली थी और लेटर में सलमान खान का भी जिक्र किया था। 
यह भी पढ़ें

यूट्यूबर Armaan Malik का हुआ भयानक एक्सीडेंट, गाड़ी का फटा टायर, Video आया सामने

Salman Khan Threat

सलमान खान को फिर मिली जान से मारने की धमकी

सलमान खान के घर पर कुछ समय पहले गोलीबारी हुई थी। अंधाधुंध फायरिंग में कोई घायल नहीं हुआ था, लेकिन उनकी बालकनी पर गोलियां बरसाई गई थी। उस समय भी लॉरेंस बिश्नोई ने इस हमले की जिम्मेदारी ली थी और बताया था कि उनका निशाना सलमान खान थे, पर वह बच गए। इसके बाद उनके पिता पर भी हमला करने की कोशिश की गई थी।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Salman Khan को फिर मिली जान की धमकी, 5 करोड़ की मांग, Lawrence Bishnoi से ऐसे होगी दुश्मनी खत्म?

ट्रेंडिंग वीडियो