
,,
नई दिल्ली। सलमान खान (Salman Khan) की आने वाली फिल्म 'दबंग 3 (Dabangg 3)' के रिलीज होने का समय ज्यों ज्यों नजदीक आते जा रहा है उतने ही कई खुलासे भी देखने को मिल रहे है। अभी हाल ही में एक कोरियोग्राफर शबीना खान (Shabina Khan) ने अभिनेता के बारे में एक खुलासा किया। सलमान खान की तारीफ करते हुए कहा कि सलमान जमीन से जुड़े इंसान हैं, उनका दिल सोने का है।
शबीना ने कहा, "उनके साथ काम करना मेरे लिए हमेशा शानदार होता है। मेरे लिए उनके जैसे स्टार को कोरियोग्राफ करना बहुत बड़ी बात है और मुझे खुद पर गर्व होता है। उनका दिल सोने का है और वह जमीन से जुड़े इंसान हैं। वह ऐसे इसान के जो महिलाओं की इज्जत करना जानते हैं। जब मैं एक असिस्टेंट थी, तो वह मुझे मेरे नाम से बुलाते थे, लेकिन अब वह मुझे मैडम कहकर बुलाते हैं। मुझे उनका शिष्टाचार बहुत पसंद आता है।"
'जय हो', 'दबंग', 'प्रेम रतन धन पायो' जैसी फिल्मों में अभिनेता के साथ काम कर चुकीं शबीना ने सलमान के साथ काम करने के अनुभव के बारे में बताते हुए कहा कि पूमै काफी लंबे समय से काम कर रही हूं, तो मेरे लिए यह बहुत मुश्किल नहीं था, क्योंकि मुझे उनकी स्टाइल के बारे में पता था। वह ज्यादा अभ्यास नहीं करते हैं। मैं सेट पर स्टेप के कई तरह के स्टेप लेकर जाती हूं और उन्हें दिखाती हूं। वह सेट पर ही 10 मिनट अभ्यास करते हैं और शोट दे देते हैं।"
Updated on:
06 Dec 2019 04:49 pm
Published on:
06 Dec 2019 04:46 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
