बॉलीवुड

दबंग सुपरस्टार सलमान खान का बड़ा खुलासा, बोले- अगर एक्टर नहीं होता तो करता ये काम

सलमान खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें वो बिग बॉस फोरम पर बड़ा खुलासा करते नजर आ रहे है।

2 min read
Salman Khan

नई दिल्ली। Salman Khan revealed if he was not actor he would as a director: इन दिनों सलमान खान (Salman Khan) बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) को होस्ट करते हुए नजर आ रहे हैं। शो के हर वीकेंड में वो कभी नया धमाका करते, कभी कंटेस्टेंट की क्लास लगाते, तो कभी गेस्ट के संग मस्ती करते नजर आते हैं। इसी क्रम में सलमान खान का एक वीडियो (Salman Khan Viral Video) सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें वो बिग बॉस 15 के फोरम पर बड़ा खुलासा करते नजर आ रहे हैं।

एक्टर नहीं होते तो क्या कर रहे होते

इस वीडियो में सलमान खान कार्तिक आर्यन से पूछते नजर आ रहे हैं कि अगर वो एक्टर नहीं होते तो क्या कर रहे होते। आपको बता दें कि कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) इन दिनों अपनी फिल्म धमाका (Dhamaka) की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में वो जमकर फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं।

इसी दौरान कार्तिक आर्यन सलमान खान के शो बिग बॉस 15 में पहुंचे और दोनों ने जमकर मस्ती की। इस वीडियो में सलमान खान कार्तिक से कहते हैं आप धमाका में रिपोर्टर का रोल प्ले कर रहे हैं ऐसे में मैं आपका टेस्ट लूंगा। जिसमें वो अपने से संबंधित सवाल कार्तिक से पूछते हैं। सलमान का पहला सवाल पूछते हैं कि- मुझे छुट्टियां बिताना कहां पसंद है। किसी हिल स्टेशन या बीच पर. कार्तिक जवाब में कहते हैं- सर पनवेल।

एक्टर नहीं होते तो हम क्या कर रहे होते

सलमान खान दूसरा सवाल पूछते हैं कि- मैं अगर एक्टर नहीं होता तो क्या होता, इसके लिए आपके पास कोई ऑप्शन नहीं है। कार्तिक कहते हैं अगर आप एक्टर नहीं होते तो हम लोग क्या कर रहे होते। इसका जवाब देते हुए भाईजान कहते हैं कि आप सलमान खान द डायरेक्टर के संग काम कर रहे होते और सलमान खान संग कोई कॉम्पिटिशन नहीं होता. कार्तिक इस पर कहते हैं- सर मुझे साइन कर लीजिए।

Also Read
View All

अगली खबर