
Tiger Zinda Hai
सलमान खान की हालिया रिलीज फिल्म 'ट्यूबलाइट' भले ही न जली हो, लेकिन अपनी अपकमिंग मूवी 'टाइगर जिंदा है' से उन्हें काफी उम्मीदें हैं। इसकी प्रीक्वल मूवी 'एक था टाइगर' हिट रही थी। सलमान खान इन दिनों अपनी इसी फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं। उन्होंने कहा- अबू धाबी और ऑस्ट्रिया में टीम के साथ मैंने जिन एक्शन सींस की शूटिंग की है, वो अलग लेवल के हैं।
सलमान का कहना है कि 'टाइगर जिंदा है' 'एक था टाइगर' से बड़ी फिल्म होने वाली है। यह वहीं से शुरू होगी, जहां इसे पहले हिस्से में छोड़ा गया था। इस फिल्म में आपको ऐसी चीजें देखने को मिलेंगी, जो अभी तक भारतीय सिनेमा में नहीं देखी गई हैं। यह बहुत बड़े लेवल की मूवी है, खासतौर से एक्शन लेवल पर।
सलमान ने यह भी बताया कि फिल्म की कहानी असल घटना से प्रेरित है। यह बहुत अच्छी स्क्रिप्ट है। मैं आपको नहीं बताऊंगा की असल कहानी क्या है, नहीं तो आदी (आदित्य चोपड़ा) मुझे मार देगा। अली अब्बास जफर के निर्देशन बन रही इस फिल्म की अब तक 30 से 40 फीसदी शूटिंग हुई है। फिल्म की टीम अब 16 दिनों के लिए मोरक्को जा रही है। उसके बाद अबू धाबी में 40 दिन का शूटिंग शेड्यूल है। फिल्म इस साल क्रिसमस के मौके पर यह रिलीज होगी।
Published on:
10 Jul 2017 08:44 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
