
loveratri new poster
काफी दिनों से चर्चा थी की बॅालीवुड इंडस्ट्री के दबंग सलमान खान अपने जीजा आयुष शर्मा को बॅालीवुड में लॅान्च करने वाले हैं। लेकिन ऑफिश्यली ये बात अनाउंस नहीं की गई थी। बता दें अब कन्फर्म हो गया है कि बहन अर्पिता खान के पति आयुष शर्मा को सलमान खान ही लॉन्च करेंगे। अब जल्द ही आयुष उनकी आने वाली फिल्म लवरात्रि में लीड किरदार निभाते दिखाई देंगे।साथ ही इस फिल्म के में सलमान एक बार फिर एक खूबसूरत सी एक्ट्रेस को लॅान्च करने जा रहे हैं। एक्ट्रेस का नाम है- वरीना।
वैलेंटाइन डे के खास मौके पर सलमान खान ने अपने खास फैन्स को विश करते हुए लवरात्रि फिल्म का नया पोस्टर जारी किया था। इस पोस्टर के साथ उन्होंने कैप्शन लिखा-" यह वैलेंटाइन पर विशिंग एवरीवन" बता दें इस फिल्म शूटिंग फरवरी से शुरु की जाएगी। फिल्म गुजरात बेस्ड लव स्टोरी है।कहा जा रहा है इस फिल्म में आयुष डांडिया भी खेलते दिखाई देने वाले हैं। लेकिन पहले कहा जा रहा था कि फिल्म 21 सितंबर2018 के अंत तक रिलीज होगी। पर अब सलमान खान ने इस फिल्म की रिलीज डेट अलग कर दी है।
सलमान ने ट्विटर के जरिए इस खबर का ऐलान किया।सलमान खान ने लिखा की, "लवरात्री आज से 224 दिन बाद रिलीज होगी....बताओ क्या डेट है रिलीज की।" इस तरह सलमान खान ने बहुत ही अनोखे अंदाज में अपने जीजा आयुष शर्मा की फिल्म की रिलीज की घोषणा की है।
वैसे इस फिल्म की लीड एक्ट्रेस की अनाउंसमेंट के वक्त सलमान खान काफी लाइमलाइट में आए थे। दरअसल उन्होंने ट्विटर पर सबसे पहले ट्वीट किया कि,'मुझे लड़की मिल गई...' अब ये बात अगर दबंग खान कहेंगे तो लोगों के जहन में तो एक ही बात आएगी ना...और वो है सलमान खान की शादी। बस फिर क्या था ऐसा लगा मानों पूरा भारत सलमान के इस ट्वीट से जश्न मनाने लग गया।
पर बाद में सलमान खान ने एक और ट्वीट डाल कर सभी का दिल तोड़ दिया।खेर सलमान ने तो खुशखबरी सुनाकर लोगों का दिल ही जीत लिया था पर अफसोस ये खबर उनके जीजा के लिए ही खुशखबरी साबित हुई। पर वो कहते हैं ना उम्मीद पर तो दुनिया कायम है। सलमान के फैन्स अभी भी इस आस में है कि उनके भाईजान एक ना एक दिन शादी जरुर करेंगे।
Updated on:
24 Feb 2018 11:51 am
Published on:
24 Feb 2018 11:48 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
