30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सलमान खान के जीजा को मिली धमकी, खौफ में जी रहा पूरा परिवार, जानें क्या है वजह

सलमान खान (Salman Khan) और उनके परिवार की सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने सलमान खान के बाद उनके जीजा आयुष शर्मा (Aayush Sharma) की भी सिक्योरिटी बढ़ा दी है। कहा ये भी जा रहा है कि वो सलमान की बुलेटप्रूफ कार में सफर करेंगे।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Swati Tiwari

Feb 19, 2024

salman khan brother in law got threat

सलमान खान और उनके परिवार की बढ़ी सिक्योरिटी

बिश्नोई गैंग लम्बे समय से सलमान खान के पिछे पड़ा है। एक्टर को कोई बार बिश्नोई गैंग की तरफ से जानलेवा धमकी मिल चुकी है। इतना ही नहीं बिश्नोई गैंग ने सलमान खान को कई बार जान से मारने के प्लान भी बना चुके हैं। एक्टर को मिल रही इन धमकियों के बाद उनकी सिक्योरिटी का खास ख्याल रखा जाता है। ऐसे हालात को देखते हुए पुलिस ने सलमान खान के जीजा की सिक्योरिटी बढ़ाने का फैसला किया है।

बिश्नोई गैंग (Bishnoi Gang) हाथ धोकर सलमान खान के जान के पीछे पड़े हुए हैं। इसी को देखते हुए मुंबई पुलिस ने सलमान खान के जीजा आयुष शर्मा (Aayush Sharma) की सिक्योरिटी बढ़ाने का फैसला किया है। दरअसल, मामला ये है कि आयुष शर्मा फिलहाल अपनी अपकमिंग फिल्म ‘रुसलान’ (Ruslaan) को लेकर बिजी चल रहे हैं. जल्द ही वो इस फिल्म का प्रमोशन शुरू करने वाले हैं। जब वो फिल्म के प्रमोशन में जुटेंगे तो जाहिर से बात है कि उनके आसपास भिड़भाड़ होगी। इन सब चीजों को देखते हुए पुलिस ने एक्टर और उनके परिवार की सिक्योरिटी बढ़ा दी है।


यह भी पढ़ें:
12th फेल स्टार को MBA वाले बनाते थे फूल, एक्टर के साथ होती थी ज्यादती, इसलिए छोड़ दिया शो

बुलेटप्रूफ गाड़ी से ट्रेवल करेंगे आयुष शर्मा

मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है कि अब आयुष शर्मा किसी भी इवेंट में जाएंगे तो उनके आस-पास पुलिस तैनात रहेंगे। काम के अलावा अगर एक्टर किसी प्रमोशन के लिए बाहर जाते हैं तो उन्हें सलमान खान की बुलेटप्रूफ गाड़ी से ट्रेवल करने की हिदायत दी गई है। अर्पिता खान के पति की सिक्योरिटी के लिए पुलिस चौकन्नी हो गई है। लगातार मिल रही धमकियों की वजह से सुपरस्टार का पूरा खानदान डर के साए में जी रहा है। बिश्नोई गैंग कई साल से सलमान खान और उनके परिवार के पीछे पड़ा है। इसी वजह से सलमन खान को निजी हथियार रखने तक की इजाजत मिल चुकी है।