19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अभिनेत्री ने किया सलमान का सपोर्ट, मिल रही धमकियां और अश्लील मैसेज

इस संबंध में अभिनेत्री ने पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई है

2 min read
Google source verification

image

Mahendra Yadav

Apr 11, 2018

Kunika

Kunika

बॉलीवुड अभिनेत्री काला हिरण शिकार मामले में सलमान खान को सपोर्ट कर मुसीबत में पड़ गई है। बता दें कि अभिनेत्री कुनिका सदानंद ने इस मामले में बिश्नोई समाज के लिए विवादित बयान दिया था। इस बयान को लेकर कुनिका सुर्खियों में आ गई है। इस विवादित बयान के बाद उन्हें अश्लील मैसेज भेजे जा रहे हैं और जान से मारने की धमकी दी जा रही है। इस संबंध में अभिनेत्री ने पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई है।

यह बयान दिया:
अभिनेत्री ने एक टीवी चैनल पर डिबेट के दौरान सलमान खान का पक्ष लेते हुए कहा था कि बिश्नोई समाज खुद मांसाहार का सेवन करने के लिए वन्यजीवों का शिकार करता है। ऐसा कहने पर टीवी एंकर ने कुनिका की बात बीच में ही काट दी थी।

बयान के बाद मिली धमकियां:
कुनिका के इस बयान के बाद उन्हें जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। साथ ही उन्हें अश्लील मैसेज भी भेजे गए। अभिनेत्री का आरोप है कि ये सब बिश्नोई समाज के कुछ लोग कर रहे हैं। इस संबंध मे उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

सलमान के साथ कर चुकी है काम:
बता दें कि अभिनेत्री कुनिका फिल्म 'हम साथ साथ हैं' में सलमान खान के साथ काम कर चुकी है।

दंड के बजाय समुदाय के लिए कुछ करने के लिए बताया जाना चाहिए:
कुनिका ने एक अखबार से बात करते हुए कहा, मैं सलाह दे रही थी कि सलमान को दंड देने के बजाय बिश्नोई समुदाय को उसे एक उदाहरण के रूप में इस्तेमाल करना चाहिए और जमानत का विरोध नहीं करना चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि सलमान को समुदाय के लिए कुछ काम करने के लिए बताना चाहिए।

संतोष बिश्नोई नाम के व्यक्ति ने दी धमकी:
कुनिका का आरोप है कि उन्हें एक संतोष बिश्नोई नाम के व्यक्ति ने फोन पर धमकी दी और बयान के लिए माफी मांगने के लिए कहा। अभिनेत्री का कहना है कि इसके लिए वह तैयार हो गई क्योंकी उनके पास बिश्नोई समाज के मांसाहारी होने का कोई सबूत नहीं था। अभिनेत्री का कहना है कि एक बार उन्होंने कोटा में एक व्यक्ति से सुना था कि बिश्नोई समाज में भी कुछ लोग मांसाहारी हैं।

माफी मांगने के बाद भी मिल रही धमकियां:
कुनिका का कहना है कि उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में उन्होंने अपने बयान के लिए माफी मांगी है। अभिनेत्री का कहना है कि माफी मांगने के बाद भी उन्हें फेसबुक और फोन पर लगातार धमकियां मिल रही हैं।