29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सलमान का बड़ा खुलासा !! नहीं बनेगा उनकी 2 सुपरहिट फिल्मों का सीक्वल, जानिए नाम

कुछ समय पहले ही डायरेक्टर अनीस बाजमी ने इस बात की जानकारी दी थी कि वो ‘नो-एंट्री’ का सीक्वल जरूर बनायेंगे।

2 min read
Google source verification

image

Priti Kushwaha

Jun 07, 2018

salman khan

salman khan

बॉलीवुड दबंग खान यानी सलमान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'रेस 3' को लेकर काफी बिजी हैं। सलमान और उनकी टीम अपनी फिल्म के प्रमोशन में व्यस्त है। यही नहीं वह अपनी फिल्म को लेकर मीडिया से बातचीत करते भी नजर आ रहे हैं। हाल में सलमान ने मीडिया से बातचीत के दौरान अपने फिल्मी प्रोजेक्ट्स के बारे में बताया।

B'Day Spl:एकता को 'टेलीविजन क्वीन' बनाया इन 5 सीरियल ने, जाने इनके नाम

PICS: फिल्म ‘गोल्ड’ के सेट से तस्वीरें आईं सामने, धोती-कुर्ते में नजर आए अक्षय कुमार

43 की उम्र में रवीना को फैन से मिला शादी का आॅफर, रवीना ने दिया चौंकाने वाला जवाब

इन फिल्मों का सीक्वल नहीं बनेगा:
मीडिया से बातचीत के दौरान सलमान ने कहा कि इस वक्त उनके पास ‘भारत, दबंग 3, शेर खान, रेमो डिसूजा की एक डांस बेस्ड मूवी और 'किक-2' जैसे फिल्में हैं। इसके अलावा उनकी दो फिल्मों 'वांटेड' और 'नो-एंट्री' के सीक्वल के बारे में भी पूछा गया कि इन फिल्मों के सीक्वल के बारे में लंबे समय से चर्चा हो रही है। इस पर उन्होंने कहा, ''वाटेंड-2' और 'नो-एंट्री' का सीक्वल नहीं बन रहा है। यह मैं आपको साफ तौर पर बता सकता हूं। मैंने जिन फिल्मों के नाम आपको बताये हैं, मेरे पास इस समय केवल यही फिल्में हैं।'







डायरेक्टर अनीस ने कहा था 'नो-एंट्री' का सीक्वल बनेगा:
सलमान ने भले ही 'नो-एंट्री' के सीक्वल बनने की बात से साफ इनकार कर दिया हो। लेकिन कुछ समय पहले ही डायरेक्टर अनीस बाजमी ने इस बात की जानकारी दी थी कि वो ‘नो-एंट्री’ का सीक्वल जरूर बनायेंगे। अब सवाल ये उठता है कि अगर इस फिल्म का सीक्वल बन रहा है जैसा की डायरेक्टर का कहना है और ये प्रोजेक्ट सलमान के पास नहीं है तो इस फिल्म में उनके अलावा कौन सा एक्टर काम करेगा रहा है? डायरेक्टर ने ये भी कहा था कि उन्होंने फिल्म की स्क्रिप्ट पूरी कर ली है और जल्द ही शूटिंग शुरू किया जाएगा।

Story Loader