
salman khan
बॉलीवुड दबंग खान यानी सलमान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'रेस 3' को लेकर काफी बिजी हैं। सलमान और उनकी टीम अपनी फिल्म के प्रमोशन में व्यस्त है। यही नहीं वह अपनी फिल्म को लेकर मीडिया से बातचीत करते भी नजर आ रहे हैं। हाल में सलमान ने मीडिया से बातचीत के दौरान अपने फिल्मी प्रोजेक्ट्स के बारे में बताया।
इन फिल्मों का सीक्वल नहीं बनेगा:
मीडिया से बातचीत के दौरान सलमान ने कहा कि इस वक्त उनके पास ‘भारत, दबंग 3, शेर खान, रेमो डिसूजा की एक डांस बेस्ड मूवी और 'किक-2' जैसे फिल्में हैं। इसके अलावा उनकी दो फिल्मों 'वांटेड' और 'नो-एंट्री' के सीक्वल के बारे में भी पूछा गया कि इन फिल्मों के सीक्वल के बारे में लंबे समय से चर्चा हो रही है। इस पर उन्होंने कहा, ''वाटेंड-2' और 'नो-एंट्री' का सीक्वल नहीं बन रहा है। यह मैं आपको साफ तौर पर बता सकता हूं। मैंने जिन फिल्मों के नाम आपको बताये हैं, मेरे पास इस समय केवल यही फिल्में हैं।'
डायरेक्टर अनीस ने कहा था 'नो-एंट्री' का सीक्वल बनेगा:
सलमान ने भले ही 'नो-एंट्री' के सीक्वल बनने की बात से साफ इनकार कर दिया हो। लेकिन कुछ समय पहले ही डायरेक्टर अनीस बाजमी ने इस बात की जानकारी दी थी कि वो ‘नो-एंट्री’ का सीक्वल जरूर बनायेंगे। अब सवाल ये उठता है कि अगर इस फिल्म का सीक्वल बन रहा है जैसा की डायरेक्टर का कहना है और ये प्रोजेक्ट सलमान के पास नहीं है तो इस फिल्म में उनके अलावा कौन सा एक्टर काम करेगा रहा है? डायरेक्टर ने ये भी कहा था कि उन्होंने फिल्म की स्क्रिप्ट पूरी कर ली है और जल्द ही शूटिंग शुरू किया जाएगा।
Published on:
07 Jun 2018 12:16 pm

बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
