एक यूरज ने रवीना से पूछा, 'क्या तुम मुझसे शादी करोगी?'
90 के दशक की सुपरहिट एक्ट्रेसेज में शुमार रवीना टंडन की खूबसूरती के चर्चे तो बहुत हुआ करते थे। रवीना के हुस्न के दीवाने आज भी मौजूद हैं। आज भी लोग उनसे शादी करने की ख्वाहिश रखते हैं। इसका सबसे बड़ा सबूत है हाल में रवीना को एक फैन सोशल मीडिया पर शादी के लिए प्रपोज किया। उसने रवीना से सीधे पूछा, 'Would you marry with me'। इस पर रवीना ने बेहद ही मजाकिया अंदाज में जवाब दिया।
B'Day Spl:एकता को 'टेलीविजन क्वीन' बनाया इन 5 सीरियल ने, जाने इनके नाम
PICS: फिल्म ‘गोल्ड’ के सेट से तस्वीरें आईं सामने, धोती-कुर्ते में नजर आए अक्षय कुमार
रवीना टंडन की फैन फॅलोइंग की बात की जाए तो आज भी लोग उनके दीवाने हैं। यही नहीं खुद रवीना भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काफी एक्टिव रहती हैं। उन्हें अक्सर कई सामाजिक मुद्दो पर अपनी राय रखते देखा गया है।
Full Respect to these Farmers🙏🏻who sticking to their protest and distributing their produce to the POOR and NEEDY! I salute their big hearts at time of crisis!#respect #JaiJawanJaiKisan I pray that their demands are met soon! our annadaatas should be revered instead of neglect https://t.co/3mBkLb4vOl
— Raveena Tandon (@TandonRaveena) June 6, 2018
हाल ही में उन्होंने बताया कि किस तरह विरोध कर रहे भारतीय किसानों समर्थन करना चाहिए। इसके लिए उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा,
मैं उन सभी किसानो की तहे दिल की सम्मान करती हूं। जो लगातार बिन रुके अपना धरना जारी रखते हुए भी गरीब और जरुरत मंदों की मदद करते हैं। मैं दुआ करती हूं कि हमारे अन्नदाओं को उनका सही सम्मान मिले। # आदरणीय # जयजवान जयकिसन मैं प्रार्थना करती हूं कि उनकी मांग जल्द ही पूरी की जाए! हमारे अन्नदाओं को उपेक्षा के बजाय सम्मानित किया जाना चाहिए।
Full Respect to these Farmers🙏🏻who sticking to their protest and distributing their produce to the POOR and NEEDY! I salute their big hearts at time of crisis!#respect #JaiJawanJaiKisan I pray that their demands are met soon! our annadaatas should be revered instead of neglect https://t.co/3mBkLb4vOl
— Raveena Tandon (@TandonRaveena) June 6, 2018
उनकी इस पोस्ट पर सभी ने अपने-अपने तरीके से कमंट्स किए। लेकिन एक ऐसा यूजर था जिसने उनके इस पोस्ट पर किसानो के बारे में न लिख कर अपने दिल की बात लिख दी। बता दें कि एक यूरज ने रवीना से पूछा, 'क्या तुम मुझसे शादी करोगी?'
उसके इस पोस्ट को रवीना से सीरियस लेते हुए उसपर कमेंट किरते हुए लिखा , 'माफ करना यार, आपने पूछने में 13 साल लेट कर दिया हैं...'