15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

121 साल पुराना है Salman Khan का स्कूल, आप यहां की फीस जानकर हो जाएगें हैरान!

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान का आज जन्मदिन है सलमान खान ने ग्वालियर के सिंधिया स्कूल से पढ़ाई की है

2 min read
Google source verification
scindia_school-1.jpg

नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान का आज अपना 54वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे है। हर कोई इस अभिनेता की जिंदगी से जुड़ा छोटी सी छोटी चीजों को जानने की कोशिश करता है। आज हम उनके जन्मदिन के इस खास मौके पर बता रहे है उनके जीवन से जुड़ी बात, चलिए अब जानते है कि दबंग खान यानी सलमान खान कितने पढ़े-लिखे हैं और उन्होंने अपनी पढ़ाई कहां से की है। आइए आज हम आपको सलमान के उस स्कूल के बारे में बताते हैं ।
27 दिसंबर, 1965 को इंदौर में जन्में सलमान खान ने ग्वालियर के सिंधिया स्कूल में पढ़ाई करने के बाद बांद्रा के St. Stanislaus High School पढ़ने चले गए।
सबसे पहले आपको बता दें, Salman Khan का स्कूल ग्वालियर के फोर्ट में बना हुआ है। यह स्कूल बॉय बोर्डिंग स्कूल है जिसे 1897 में स्थापित किया गया था। सिंधिया स्कूल की स्थापना सिंधिया स्टेट के तत्कालीन महाराजा एचएच माधवराव सिंधिया ने 'सरदार स्कूल' के नाम से की थी इसी स्कूल से आज के समय में देश के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी ने भी पढ़ाई की है।

121 साल पुराना है Salman Khan का स्कूल
इस स्कूल में सलमान खान ने 1977 से 1979 तक पढ़ाई की थी 1897 में . बता दें,इसके बाद सलमान खान ने अपनी पढ़ाई St. Stanislaus High School से पूरी की थी, जो कि बांद्रा में है। इस स्कूल में ही उनके दोनो भाई अरबाज और सोहेल भी पढ़ाई करते थे।अपनी स्कूली पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने मुंबई के सेंट जेवियर्स कॉलेज में एडमिशन लिया था। हालांकि उन्होंने कॉलेज की पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी थी
क्या है सिंधिया स्कूल की फीस-
इस स्कूल की फीस का स्ट्रक्चर अलग अलग तरीके से बनाया गया है। इसमें भारतीय छात्रों के लिए और इंटरनेशनल छात्रों के लिए फीस का स्ट्रक्चर अलग- अलग है। मिली जानकारी के अऩुसार सिंधिया स्कूल, ग्व फीस इस प्रकार है

भारतीय छात्रों के लिए फीस:- .
9,97,800 रुपये (सालाना फीस). प्रॉस्पेक्टस, रजिस्ट्रेशन फीस और कॉमन एंट्रेंस टेस्ट एग्जाम की फीस 24000 रुपये है
इंटरनेशनल छात्रों के लिए फीस:-
12,03,700 रुपये (सालाना फीस). प्रॉस्पेक्टस, रजिस्ट्रेशन फीस और कॉमन एंट्रेंस टेस्ट एग्जाम की फीस 21,500 रुपये है. वेबसाइट के अनुसार फीस भरने के बाद रिफंड नहीं की जाएगी. वहीं फीस को किश्तों में भर सकते हैं. किश्तों को तीन भागों में बांटा गया है। जो इस प्रकार है। 1 जनवरी, 1 अप्रैल और 1 अगस्त।
आपको बता दें, इस स्कूल ने देश के नेता, सेना के लिए जनरल और कई अभिनता दिए हैं। जिसमें इंडियन फोर्स के अर्जन सिंह, सूरज बड़जात्या, नितिन मुकेश, अनुराग कश्यप, अली असगर, सुनील भारती मित्तल इस स्कूल से पढ़ चुके हैं।