18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पूरी दुनिया है सलमान की फैन, लेकिन खुद सलमान हैं इस बॉलीवुड एक्टर के मुरीद

सुपरस्टार सलमान खान का कहना है कि उन्होंने हमेशा ही अनिल कपूर की प्रशंसा की है।

2 min read
Google source verification

image

Amit Kumar Singh

Jul 26, 2018

salman khan anil kapoor

सुपरस्टार सलमान खान का कहना है कि उन्होंने हमेशा ही अनिल कपूर की प्रशंसा की है। उन्होंने कहा कि अनिल को जो भी काम मिल जाता है वे उसका सम्मान करते हैं। दोनों अभिनेताओं ने हाल ही में शो 'दस का दम : दमदार वीकेंड' के एक एपिसोड के लिए एक साथ शूटिंग की।

salman khan anil kapoor

सलमान ने एक बयान में कहा, 'अनिल कपूर मेरे साथ काम करने वाले कलाकारों में सबसे उदार कलाकारों में से एक हैं। वे एक कलाकार और अच्छे इंसान के तौर पर बड़े हुए हैं। हम लोग करियर के शुरुआती दिनों से दोस्त हैं और उनकी अदाकारी और फिल्म उद्योग में उनके योगदान के लिए मैंने हमेशा ही उनकी प्रशंसा की है।'

salman khan anil kapoor

उन्होंने कहा, ''वे यह सुनिश्चित कर लेते हैं कि पर्दे पर वे संपूर्ण दिख रहे हैं और उनका सह कलाकार उनके साथ सहज होना चाहिए। उन्हें जो काम मिलता है, वे वास्तव में उसका सम्मान करते हैं। अनिल ने निश्चय किया है कि जब तक वे काम करते रहेंगे, वे अपना सर्वश्रेष्ठ देते रहेंगे और मुझे यकीन है कि ऐसा अभिनेता कभी काम से बाहर नहीं होगा।'

salman khan anil kapoor

अनिल कपूर 'मिस्टर इंडिया', 'नायक : द रियल हीरो' और 'पुकार' जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं। दोनों अभिनेता एक साथ 'रेस 3' और 'नो एंट्री' में काम कर चुके हैं।


बड़ी खबरें

View All

बॉलीवुड

मनोरंजन