
बॅालीवुड के भाईजान सलमान खान ( Salman Khan ) के पिता सलीम खान ( Salim Khan ) ने इस इंडस्ट्री को ऊचाईयों तक पहुंचाने में बहुत मदद की हैं। वह एक जमाने के बहुत बड़े डॅायलॅाग राइटर रह चुके हैं। लेकिन सलीम प्रोफेशन्ल से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खबरों में आए थे। उन्होंने दो शादियां की थी। पहले से शादीशुदा होने के बावजूद उन्होंने मशहूर एक्ट्रेस हेलेन को अपनी पत्नी बनाया था। लेकिन लोगों को आजतक नहीं पता कि उन्होंने हेलेन से शादी क्यों की। हाल ही अरबाज खान ( Arbaaz Khan ) के शो ( Arbaaz Khan Show ) में खुद सलीम ने इस बात का खुलासा किया।
इन दिनों अरबाज 'द इन्विसिबल विद अरबाज खान शो' ( the invisible with arbaaz khan show ) में नजर आ रहे हैं। इस चैट शो में सलीम बतौर गेस्ट के रूप में नजर आए। हेलेन से शादी को लेकर सवाल पूछे जाने पर सलीम ने कहा,'वह उस समय जवां थीं, मैं भी था। मेरा कोई गलत इरादा नहीं था, मैंने बस उस समय उनकी मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया था। सलीम ने कहा,'यह एक इमोशनल एक्सीडेंट था जो किसी के साथ भी हो सकता है।'
अरबाज खान के शो का एक प्रोमो इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सलीम ने खुद इस बात को कुबूली है। साथ ही शो के दौरान सलीम ने अपने पुराने दिनों को लेकर और कई बातें शेयर की हैं।
Published on:
03 Feb 2023 12:53 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
