24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सलमान, शाहरुख और आमिर के आए ऐसे दिन, अब इंडस्ट्री में बने रहने के लिए करेंगे ऐसा काम

सलमान सीक्वल, शाहरुख स्क्रिप्ट, आमिर सॉलिड एंटरटेनमेंट के सहारे....

3 min read
Google source verification

मुंबई

image

Bhup Singh

Sep 03, 2019

shahrukh khan

shahrukh khan

'खान तिकड़ी'एक समय बी-टाउन इंडस्ट्री में एकछत्र राज करती थीं। लेकिन बदलते समय और ढलते कॅरियर के चलते खान्स की सोच भी बदल रही है। एक तरफ बॉलीवुड के सुल्तान सलमान खान ( Salman Khan ) दर्शकों के बीच दबंग बने रहना चाहते हैं तो शाहरुख ( Shahrukh Khan ) अपनी बादशाहत और आमिर खान ( Aamir Khan ) को बॉक्स ऑफिस पर परफेक्शन के साथ रिजल्ट चाहिए। कभी खान तिकड़ी की फिल्में इतिहास रचा करती थीं। लेकिन इतिहास बदल रहा है। अब इनके सामने बढ़ती उम्र के साथ यंग एक्टर्स की चुनौती हैं। आमिर की चुनौती है कि उन्हें एक्टर के रूप में कंटीन्यूटी बरकरार रखते हुए कमर्शियल वैल्यू के साथ दमदार प्रदर्शन करना है। उनका फंडा ठीक अमिताभ बच्चन की तरह लग रहा है जिसमें काल, समय, परिस्थिति के अनुसार मुकाबले में बने रहने के लिए अपने आपको चैलैंज के अनुरूप ढालने की नीति अपनाई जाती है। सलमान-शाहरुख के लिए माना जा रहा है कि वे उस दौड़ की तरफ बढ़ रहे हैं जहां उनका मुकाबला कम उम्र के एक्टर्स से है। आइए जानते हैं फिल्म समीक्षकों की राय, इनके फिल्मी ट्रेक और आने वाले प्रोजेक्ट्स से जानते हैं कि 'चार्म और आर्म' की रेस में तीनों खान किस फॉर्मूले के बूते टिके रह सकते हैं।

सलमान खान का सीक्वल फॉर्मूला
बदलते समय और ढलते कॅरियर के बीच सलमान खान की सोच भी बदल रही है। पिछले तीन साल में रिलीज फिल्में बताती हैं कि माचोमैन इमेज से हटकर अलग तरह के रोल दर्शकों को ज्यादा पसंद नहीं आए, जैसे-2017 में आई ट्यूबलाइट।

फॉर्मूला-सलमान जो अब तक हिट हुआ है, उसी पर टिके रहो के फॉर्मूले पर चलना चाहते हैं। इसलिए अब पूरा जोर ब्लॉकबस्टर के सीक्वल पर ही है। पिछले 2-3 साल से वह सीक्वल्स पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं। उन्होंने 'टाइगर जिंदा है' और 'रेस 3' जैसी फिल्मों के सीक्वल्स किए हैं।

आने वाली फिल्में-'किक 2-अभी लिखी जा रही है पर उम्मीद 2020 में रिलीज की है।
' दबंग 3'-शूटिंग चल रही है, रिलीज..... में संभव। अब चर्चा है कि निर्देशक अनीस बज्मी 'नो एंट्री' के लिए सीक्वल के लिए सलमान की हां का इंतजार कर रहे हैं।

रिलीज पैटर्न-ईद पर आती है फिल्म।
2014-'किक'
2017-'टाइगर जिंदा है'(सिक्वल)
2018-'रेस 3', ईद पर
बिजनेस- 169 करोड़ रु.(डोमेस्टिक में एवरेज)
2019-'भारत', ईद पर
बिजनेस- 209.36 करोड़ रु.(एवरेज से ऊपर)
चुनौती-उम्र और यंग एक्टर्स की चुनौती

शाहरुख- स्टोरी जो कायम रखे बादशाहत
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख की सबसे बड़ी ताकत ही उनकी कमजोरी बनती जा रही है—ब्रांड पावर। हालांकि, शाहरुख गिफ्टेड एक्टर माने जाते हैं, लेकिन उम्र के साथ घटते ब्रांड पावर के साथ वे करिश्माई एक्टिंग का जादू बरकरार नहीं रख पा रहे हैं।

पिछली सुपरहिट-'हैप्पी न्यू ईयर'(2014), 'रईस' (2017, एवरेज प्लस)
रिलीज पैटर्न-दिवाली
फॉर्मूला-फिल्में साइन करने के बजाए किसी अच्छी कहानी और भूमिका का इंतजार किया जाए।
आने वाली फिल्म-अभी कोई घोषणा नहीं। वेब सीरीज वेंचर से कनेक्ट हुए हैं।
चुनौती-लवरबॉय इमेज बदलना, उम्र के साथ मैच्योर रोल से दर्शकों को लुभाना।

आमिर खान-ऑल इज वेल पर ट्रिक हुई फॉलो
दमखम से टिकने का फॉर्मूला जानते हैं-तीनों खान की रेस में आमिर अपने अलग अंदाज अंदाज में टिके हुए हैं। पिछले दस सालों में उनकी फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन डावांडोल नहीं हुआ है। 'ठग्स ऑफ हिंदुस्तान' के नहीं चलने के लिए अकेले आमिर को दोष नहीं दिया गया। इसमें अमिताभ बच्चन भी थे। यह बैड प्रोडक्ट था जो चलने वाला नहीं था। हालांकि, उनके आलोचकों का कहना है कि अब आमिर के लिए भी उम्र की घंटी बज गई है।

पिछली सुपरहिट-
'दंगल' (2016, 387.39 करोड़ रु. के साथ नया रिकॉर्ड बनाया)
'पीके' (2014, 339.5 करोड़ रु. के साथ 'थ्री इडियट्स' 2009 का रिकॉर्ड तोड़ा)

रिलीज पैटर्न-क्रिसमस पर रिलीज।
आने वाली फिल्म-2020 में क्रिसमस पर 'लाल सिंह चड्ढा' आएगी। इसके डायरेक्टर सीक्रेट सुपरस्टार फेम अद्वेत चौहान हैं। फिल्म हॉलीवुड मूवी 'फॉरेस्ट गम्प' की रीमेक है। यह 'थ्री इडियट्स' की तरह हल्की-फुल्की फैमिली एंटरटेनर होने के कयास हैं।

फॉर्मूला-आमिर की सफलता का फॉूर्मला सॉलिड एंटरटेनमेंट है। क्रिएटिविटी और कमर्शियल सेंस। दमदार स्क्रिप्ट के साथ फिल्म की कमर्शियल एंटरटेनमेंट वेल्यू पर भी ध्यान देते हैं। इमेज ट्रेप यानी किसी खास छवि से बंधे नहीं।

चुनौती-बढ़ती उम्र के साथ कुछ ऐसे यंग स्टार्स उनके लिए चुनौती बन गए हैं जो उन्हीं की ट्रिक पर चल रहे हैं और हिट फिल्में भी दे रहे हैं। इनमें आयुष्मान खुराना, विक्की कौशल और राजकुमार राव का चैलेंज है।