सलमान और शाहरुख ने झगड़े के बावजूद किया इन 5 फिल्मों में कैमियो, जानें उन फिल्मों के नाम
बॉलीवुड में सलमान खान और शाहरुख खान पिछले 25 सालों से अपने फैन्स के दिलों पर राज कर रहे हैं। इनके चाहने वाले न सिर्फ भारत में बल्कि पूरी दुनिया में बसते हैं। ये दोनों न केवल अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के जाने जाते हैं बल्कि अपनी दोस्ती के लिए भी जाने जाते हैं। दोनों ने कॅरियर की शुरुआत में एक दूसरे की मदद की है। इसका सबसे ताजा उदाहरण बीते दिन रिलीज हुआ 'जीरो' का दूसरा टीजर है, जिसे लोग बॉलीवुड की तरफ से अब तक की सबसे खूबसूरत ईदी मान रहे हैं। आज हम आपको इन दोनों सुपरस्टार्स की उन 5 फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां इन्होंने एक-दूसरे की फिल्मों में कैमियो कर फैंस को तोहफा दिया है।
1. 'कुछ-कुछ होता है'—
करण जौहर के लिए मुसीबत तब बन गाई थी जब उनकी फिल्म 'कुछ कुछ होता है' कोई भी दोस्त कैमियो करने के लिए तैयार नहीं हो रहा था। आखिरकार सलमान खान ही शाहरुख और करण के काम आये और उन्हें फिल्म में एक छोटा सा किरदार निभाकर दोनों की परेशानी को दूर किया।
2. 'हर दिल जो प्यार करेगा'—
जहां फिल्म 'कुछ-कुछ होता है' में सलमान ने कैमियो कर शाहरुख के साथ अपनी दोस्ती का हक अदा किया था। वहीं किंग खान ने 'हर दिल जो प्यार करेगा' में कैमियो कर सलमान की मदद की थी। इस फिल्म में सलमान के साथ प्रीति जिंटा और रानी मुखर्जी ने मुख्य भूमिका निभाई थी। फिल्म में शाहरुख आखिरी सीन में सलमान खान के साथ नजर आये थे।
3. 'ओम शांति ओम'—
फराह खान की फिल्म 'ओम शांति ओम' बना रही थी उस वक्त शाहरुख-सलमान के बीच अनबन की खबरें सामने आने लगी थीं लेकिन इसके बावजूद भी सलामन ने अपनी दोस्ती निभाते हुए फिल्म में थिरकने नजर आए।
4. 'ट्यूबलाइट'—
बीते साल सलमान की फिल्म 'ट्यूबलाइट' रिलीज हुई थी। यह फिल्म ने भले ही कमाई के मामले में ज्यादा कमाल न दिखाई पाई हो लेकिन कबीर खान की इस फिल्म के एक सीन ने फैंस के चेहरे पर मुस्कुराहट बिखेर दी थी। बता दें कि कबीर ने फिल्म में एक जादूगर का किरदार गढ़ा था, जिसको शाहरुख खान ने निभाया।
5. 'जीरो'—
बीते दिन ही फिल्म ‘जीरो’ का नया टीजर सामने आया है। जिसमें शाहरुख और सलमान को एक साथ नाचते और मस्ती करते देखा गया है। लोगों ने दोनों की जोड़ी को इस तरह एक साथ देख खूब पसंद किया है। वहीं लोगों का ये भी मानना है कि इसका फायदा शाहरुख की फिल्म को जरूर मिलेगा।