27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Salman Khan ने इस तरह से मनाया राखी का त्यौहार, तस्वीरे शेयर कर बताया भाई का प्यार

सलमान खान(Salman Khan) ने शेयर की राखी सेलिब्रेशन से जुड़ी तस्वीरें खान (Salman Khan with family)परिवार ने शानदार अंदाज में मनाई राखी

2 min read
Google source verification
Salman Khan shared Rakhi festival photos

Salman Khan shared Rakhi festival photos

नई दिल्ली। पूरे देश में तेजी से फैल रही कोरोनावायस (Coronavirus disease) जैसी महामारी के बीच रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) का त्यौहार बीते दिन बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। जिसमें बॉलीवुड कलाकार से लेकर टीवी के कलाकार भी इस त्यौहार को बड़े ही उत्साह के साथ मनाते हुए नजर आए। लेकिन इन्हीं के बीच सभी की नजरे बॉलीवुड के दंबग खान सलमान(Bollywood's Dambag Khan Salman) के ऊपर ही टिकी थी। अभी हाल ही में सलमान खान (Salman Khan share pics) ने फैंस को कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वो (salman khan family) अपने पूरे भाइयों एंव परिवार के बाकी सदस्यों के साथ राखी बांधे नजर आ रहे हैं। सलमान खान (salman khan viral pics) की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।

View this post on Instagram

Happy Raksha Bandhan!

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan) on

बैसे तो सलमान खान (Salman Khan) की बात करें तो वो हर त्यौहार को बड़ी ही धूमधाम से मनाते है फिर चाहे बात रक्षाबंधन की हो, या फिर गणेशों की उनकी श्रृद्धा को देख लोगों को एक बड़ी सीख भी मिलती है। राखी सेलिब्रेशन (Rakhi Celebration) से जुड़ी तस्वीरें फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। दंबग खान की इन तस्वीरों को अब तक 6 लाख से भी ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं, साथ ही लोग एक्टर की इन फोटो को लेकर खूब तारीफें भी कर रहे हैं।

View this post on Instagram

Rice plantation done . .

A post shared by Salman Khan an (@beingsalmankhan) on

फोटो में सलमान खान अपने परिवार के साथ मिलकर बहनों के प्यार को फैंस के साथ शेयर कर रहे हैं। परिवार के सभी सदस्यों की कलाई पर बहने की बंधी राखियां साफ नजर आ रही है।इस तस्वीरे को शेयर करते हुए एक्टर ने फैंस को राखी की बधाई भी देते हुए लिखा है कि, "रक्षाबंधन की ढेर सारी बधाइयां।"

बता दें कि सलमान खान (Salman Khan)काफी लंबे समय से अपने फार्महाउस में रहकर समय व्यतूत कर रहे थे। लेकिन कुछ समय से वो खेती करते हुए किसान के लुक से काफी चर्चित हो रहे हैं। कुछ दिनों पहले उन्होंने खेती करते हुए और ट्रैक्टर चलाते हुए का वीडियो भी शेयर किया था। वहीं, सलमान खान(Salman Khan films) के वर्क फ्रंट की बात करें तो जल्द ही वह राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड हीरो में नजर आने वाले हैं।